ETV Bharat / state

पीएनबी बैंक मैनेजर हत्याकांड: 50 हजार का इनामी शूटर गिरफ्तार - 50 thousand prize shooter arrested

वाराणसी पुलिस ने पंजाब नेशनल बैंक के मैनेजर से लूट और हत्या के मामले में आरोपी 50 हजार इनामी शूटर को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने उसके साथ 25 हजार के एक और इनामी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने इनके पास से लूट के साढ़े 12 लाख रुपए भी बरामद कर लिए हैं.

50 हजार का इनामी शूटर गिरफ्तार.
50 हजार का इनामी शूटर गिरफ्तार.
author img

By

Published : Jun 22, 2021, 8:48 PM IST

वाराणसी: पंजाब नेशनल बैंक के मैनेजर से लूट और हत्या के चर्चित मामले में आज पुलिस ने 50 हजार के इनामी शूटर को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने 25 हजार के एक और इनामी को गिरफ्तार कर लिया है. इनके पास से पुलिस को लूट के साढ़े 12 लाख रुपए बरामद हुए हैं. अब तक मामले में 13 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. जिसमें मुख्य षड्यंत्रकर्ता कि पहले ही गिरफ्तारी हो चुकी है. आज हत्या को अंजाम देने वाले शूटर को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. इस मामले में साढ़े 6 लाख के लूट की रकम बरामद करना अभी बाकी है. वहीं, हत्या में शामिल एक और शख्स अभी भी फरार है.

9 जून को वाराणसी के फूलपुर थाना क्षेत्र के पीएनबी बैंक के मैनेजर फूलचंद राम की गोली मारकर हत्या कर दी और 20 लाख रुपए लूट कर फरार हो गए. जबकि 27 लाख रुपए से भरा दूसरा बैग कार में ही पड़ा रह गया. अब तक इस मामले में कुल 11 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं. पुलिस ने हत्या और लूट के पीछे पैसों को सीएसआर फंड में लगाकर दुगना करने वाले गैंग का पता लगाया है. जिन्होंने बैंक मैनेजर को पैसे दुगना करने का झांसा दिया था. इसी मामले में वाराणसी के एसपी ग्रामीण अमित वर्मा की अगुवाई में बैंक मैनेजर के साथ हुई लूट और हत्या में वांछित चल रहे गाजीपुर के रहने वाले आर्यन पांडेय उर्फ राजू पंडित 50,000 का इनामी जिसने हत्या में शूटर की भूमिका अदा की थी तो वहीं उसी के एक अन्य गाजीपुर के ही साथी 25,000 का इनामी बदमाश सतपाल पासवान को भी फूलपुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने इनके पास से लूट के साढ़े 12 लाख रुपए की रकम बरामद की है. जिस पर पीएनबी बैंक की स्लिप लगी हुई है.

वाराणसी: पंजाब नेशनल बैंक के मैनेजर से लूट और हत्या के चर्चित मामले में आज पुलिस ने 50 हजार के इनामी शूटर को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने 25 हजार के एक और इनामी को गिरफ्तार कर लिया है. इनके पास से पुलिस को लूट के साढ़े 12 लाख रुपए बरामद हुए हैं. अब तक मामले में 13 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. जिसमें मुख्य षड्यंत्रकर्ता कि पहले ही गिरफ्तारी हो चुकी है. आज हत्या को अंजाम देने वाले शूटर को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. इस मामले में साढ़े 6 लाख के लूट की रकम बरामद करना अभी बाकी है. वहीं, हत्या में शामिल एक और शख्स अभी भी फरार है.

9 जून को वाराणसी के फूलपुर थाना क्षेत्र के पीएनबी बैंक के मैनेजर फूलचंद राम की गोली मारकर हत्या कर दी और 20 लाख रुपए लूट कर फरार हो गए. जबकि 27 लाख रुपए से भरा दूसरा बैग कार में ही पड़ा रह गया. अब तक इस मामले में कुल 11 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं. पुलिस ने हत्या और लूट के पीछे पैसों को सीएसआर फंड में लगाकर दुगना करने वाले गैंग का पता लगाया है. जिन्होंने बैंक मैनेजर को पैसे दुगना करने का झांसा दिया था. इसी मामले में वाराणसी के एसपी ग्रामीण अमित वर्मा की अगुवाई में बैंक मैनेजर के साथ हुई लूट और हत्या में वांछित चल रहे गाजीपुर के रहने वाले आर्यन पांडेय उर्फ राजू पंडित 50,000 का इनामी जिसने हत्या में शूटर की भूमिका अदा की थी तो वहीं उसी के एक अन्य गाजीपुर के ही साथी 25,000 का इनामी बदमाश सतपाल पासवान को भी फूलपुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने इनके पास से लूट के साढ़े 12 लाख रुपए की रकम बरामद की है. जिस पर पीएनबी बैंक की स्लिप लगी हुई है.

इसे भी पढ़ें- कभी करते थे चार बच्चों की वकालत, अब बोले 'हम दो, हमारे दो, सबके दो'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.