वाराणसी: चेतगंज थाना अंतर्गत तेलियाबाग निवासी एक आभूषण व्यवसायी से माफिया मुख्तार अंसारी के गुर्गे चित्रकूट जेल में बंद झुन्ना पंडित का आदमी बताकर 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी है. रंगदारी मांगे जाने से भयभीत कारोबारी ने चेतगंज थाने में तहरीर दर्ज कराई है. वहीं पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. इसके साथ ही कारोबारी को पुलिस ने सुरक्षा के लिए आश्वस्त किया है.
आभूषण कारोबारी संजय कुमार के अनुसार, सुड़िया में मंगल ज्वेलर्स के नाम से उनकी दुकान है. 11 सितंबर की रात दुकान बंद कर उनका बेटा पामुल कुमार उर्फ विमल घर आ रहा था. उसी दौरान एक नंबर से उसके मोबाइल पर कई बार कॉल आई. घर पहुंचकर पामुल ने कॉल रिसीव की तो फोन करने वाले ने कहा कि वह झुन्ना पंडित का आदमी गोकुल यादव बोल रहा है. उक्त व्यक्ति ने कहा कि 50 लाख रुपये बतौर रंगदारी चाहिए. इसके बाद से उनका बेटा, वह और पूरा परिवार घबराया हुआ है. रुपये न देने पर कारोबारी को अंजाम भुगतने की धमकी दी गई है.
इस संबंध में बात करते हुए सहायक पुलिस आयुक्त चेतगंज ने बताया कि एक आभूषण व्यवसायी से 50 लाख की रंगदारी की मांग की गई. कॉल करने वाला व्यक्ति अपने को झुन्ना पंडित के गैंग का आदमी बता रहा था. वहीं, व्यवसायी की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. कॉल कहां से आई है इसकी जांच की जा रही है.
इसे भी पढ़ें: महिला बीजेपी नेता की दबंगई, कलेक्ट्रेट में समर्थकों के साथ ड्राइवर को पीटने का आरोप
झुन्ना पंडित का नाम सुर्खियों में तब आया था जब 3 सितंबर 2019 को झुन्ना व उसके साथियों ने वाराणसी के मढ़वा में दिव्यांग दिलीप की दिनदहाड़े फायरिंग कर हत्या कर दी थी. इसके बाद वह फरार हो गया था. पंजाब पुलिस ने कुख्यात झुन्ना पंडित को पंजाब-हिमाचल सीमा पर हुई मुठभेड़ में गिरफ्तार किया था. इसके बाद उसे वर्ष 2020 में चित्रकूट जेल में शिफ्ट कर दिया गया था. झुन्ना पंडित के विरुद्ध वाराणसी के विभिन्न थानों में दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं.