वाराणसी: सीएम योगी दो दिन के दौरे पर वाराणसी पहुंचे थे. मुख्यमंत्री के आगमन को देखते हुए जिला प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे. इसके अलावा सीएम योगी के काफिले की स्वास्थ्य जांच के लिए कोविड-19 जांच का कैंप भी लगाया गया था. यह कैंप मुख्यमंत्री की सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों के साथ-साथ तमाम उन लोगों के लिए था जिन्हें यहां मुख्यमंत्री योगी से मिलना या उनकी सुरक्षा में खड़े रहना था. जांच में सीएम की सुरक्षा में लगे पांच पुलिसकर्मी कोरना पॉजिटिव पाए गए.जिन्हें आइसोलेट किया गया. साथ ही सीएम के कार्यक्रम को भी बदला गया.
बता दें कि पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को हैलीकॉप्टर के जरिए पुलिस लाइन हेलीपैड पर आना था. परंतु पुलिस लाइन पर ड्यूटी में लगे सुरक्षा कर्मियों के कोरोना संक्रमित होने के बाद सीएम का कार्यक्रम बदला गया. इीसके बाद वह बाईपास रोड स्थित सर्किट हाउस पहुंचे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी आए हैं. जहां वह कानून व्यवस्था और विकास कार्यों की समीक्षा कर रहे हैं.
इस बाबत सीएमओ वीबी सिंह ने बताया कि सीएम की ड्यूटी में लगे सभी अधिकारी, कर्मचारी और पुलिसकर्मियों की एंटीजन कीट से जांच की गई है. इसमें पुलिस लाइन में तैनात 5 पुलिसकर्मी पॉजिटिव पाए गए हैं. इन पांचों पुलिसकर्मियों को आइसोलेट कर दिया गया है.
बता दें कि वाराणसी में कोविड पॉजिटिव मरीजों के इलाज में बरती जा रही लापरवाही की खबरें आने के कारण मुख्यमंत्री का यह दौरा हुआ है. सीएम योगी ने खुद वाराणसी में एक व्यापारी से इसकी शिकायत सुनने के बाद वाराणसी आने की बात कही थी.