वाराणसीः कल (2 मार्च) महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ वाराणसी के 42वें दीक्षांत समारोह का आयोजन किया जाएगा . दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल करेंगी. दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि प्रोफेसर आशुतोष शर्मा, सचिव, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी होंगे.
ऐसे होगी प्रस्तुति
दीक्षांत समारोह कुलाधिपति के आगमन से प्रारंभ होगा. सबसे पहले मंगलाचरण एवं कुलगीत की प्रस्तुति होगी. इसके उपरांत कुलपति के द्वारा स्वागत संबोधन होगा. स्वागत संबोधन के बाद उपाधि एवं पदक वितरण होगा. उसके बाद मुख्य अतिथि द्वारा भाषण दिया जाएगा. विश्वविद्यालय की कुलाधिपति राज्यपाल आनंदी बेन पटेल अध्यक्षीय भाषण देंगी.
इतनी उपाधियां
इस वर्ष दीक्षांत समारोह में वर्ष 2020 के कुल 81566 स्नातक व स्नातकोत्तर के छात्र-छात्राओं को उपाधि प्रदान की जाएगी. इनमें 67353 स्नातक के छात्र और छात्रा, जिनमें 26581 छात्र एवं 40752 छात्राएं व 14218 स्नातकोत्तर के छात्र व छात्रा जिसमें 4701 छात्र एवं 10147 छात्राएं सम्मिलित हैं. साथ ही 40 शोध छात्र व छात्राओं को डी.लिट की उपाधि प्रदान की जाएगी. इसके अतिरिक्त विभिन्न पाठ्यक्रमों में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले एक विद्यार्थी तथा दो उत्कृष्ट खिलाड़ियों को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ,कुलाधिपति ,महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ स्वर्णपदक प्रदान करेंगी.