वाराणसी: जिले में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ का मंगलवार को 41वां दीक्षांत समारोह आयोजित किया जाएगा. कार्यक्रम में काशी विद्यापीठ की कुलाधिपति राज्यपाल आनंदीबेन पटेल अध्यक्षता करेंगी. मुख्य अतिथि नैक के निदेशक डॉक्टर एससी शर्मा होगें. इस दौरान विद्यापीठ लगभग एक लाख छात्रों को डिग्रियां जारी करेगा. विद्यापीठ प्रशासन और जिला प्रशासन ने दीक्षांत समारोह को लेकर तैयारी पूरी कर ली है.
राज्यपाल करेंगी दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता
- महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ दीक्षांत समारोह में कुल 102225 छात्र-छात्राओं को उपाधि दी जाएगी.
- स्नातक के कुल 89522 और वहीं स्नाकोत्तर के 12701 छात्रों को उपाधि दी जाएगी.
- 125 शोध छात्र-छात्राओं को भी पीएचडी की उपाधि प्रदान की जाएगी.
- विभिन्न पाठ्यक्रमों में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले 55 छात्रों एवं छात्राओं को भी इस दौरान मेडल दिए जाएंगे.
विश्वविद्यालय की स्थापना 10 फरवरी 1921 को महात्मा गांधी जी ने किया था. देश के आंदोलन स्वतंत्रता और राष्ट्रीयता से ओतप्रोत जो लोग थे, वह सब इसमें सम्मिलित हुए थे. अगर हम बात करें दीक्षांत समारोह में भाषण देने वालों की तो उसमें बहुत से विशिष्ट व्यक्तियों ने अब तक भाषण दिया है. राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद, जयप्रकाश नारायण, पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री, श्रीमती इंदिरा गांधी, डॉक्टर संपूर्णानंद आदि लोगों ने अब तक दीक्षांत समारोह में भाषण दिए हैं. इस बार दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि नैक के चेयरमैन डॉक्टर एससी शर्मा होंगे. दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता कुलाधिपति और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल करेंगी.
- प्रोफेसर टी.एन सिंह, कुलपति, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ