वाराणसी: जिले के मिर्जामुराद थाना क्षेत्र स्थित भिखारीपुर गांव में सोमवार दोपहर में अचानक खेत में आग लगने से 40 बीघा से ज्यादा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई. आग इतनी भयानक थी कि देखते-देखते पूरी फसल को अपनी आगोश में ले लिया. ग्रामीणों ने बताया कि इसकी सूचना फायर ब्रिगेड टीम को दी गई, लेकिन वह मौके पर नहीं पहुंची. ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास किया.
मिर्जापुर क्षेत्र स्थित भिखारीपुर गांव में गेहूं की तैयार फसल में भीषण आग लग जाने से लगभग 40 बीघा गेहूं की फसल जल गई. जानकारी के अनुसार गांव के निवासी सोमनाथ यादव, पुत्तू यादव और अन्य लोगों ने बताया कि आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है. जबकि तेज पुरवा हवा बहने से खेतों के ऊपर से जा रहे हाईटेंशन के तार से उत्पन्न चिंगारी से संभवत आग लगी होगी.
यह भी पढ़ें: गेहूं के खेत में अचानक लगी आग, किसान की फसल जली राख
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड टीम की दी गई थी, लेकिन कोई मौके पर नहीं पहुंचा. इसके कारण गांव के लोगों ने ही किसी तरह बाल्टी में पानी या अन्य माध्यमों से आग बुझाने का कार्य किया. वर्षों से ग्रामीण क्षेत्रों में गर्मी का मौसम आते ही हाईटेंशन लाइन टूटने या चिंगारी निकलने से खेतों में खड़ी फसलें आग की भेंट चढ़ जाती हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप