वाराणसीः काशी हिंदू विश्वविद्यालय में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय का 33वां दीक्षांत समारोह महामना सभागार मालवीय मूल्य अनुशीलन केंद्र में संपन्न हुआ. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के कुलपति प्रोफेसर टीएन सिंह रहे. इस अवसर पर इग्नू के 2753 छात्र-छात्राओं को डिग्री प्रदान की गई.
पढ़ें- त्रिनिदाद में जिंदगी और मौत से लड़ रहीं जूली, लवगुरू का मदद से इंकार
छात्रा सना ने बताया कि आज मैं बहुत खुशी हूं. मुझे प्रोफेसर बनना है, जिसके लिए मैं नेट की तैयारी भी कर रही हूं. आज मुझे यह डिग्री लेकर बहुत ही अच्छा लग रहा है. छात्रा तन्वी मौर्या ने बताया कि जॉब करने के साथ मेरी डिग्री भी पूरी हुई. इसके लिए इग्नू का बहुत-बहुत थैंक्स. मेरे जैसे बहुत लोगों को आज डिग्री मिली.
हमारा 33वां दीक्षांत समारोह संपन्न हुआ है. इसमें बतौर मुख्य अतिथि महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के कुलपति प्रोफेसर टीएन सिंह उपस्थित रहे. उसके साथ ही आज 2753 छात्र-छात्राओं को विभिन्न पाठ्यक्रम में डिग्री प्रदान की गई.
डॉ. उपेंद्र नभ त्रिपाठी, क्षेत्रीय निदेशक प्रभारी, इग्नू