वाराणसी : उत्तर प्रदेश को अपराधमुक्त करने के सरकार चाहे लाख दावे करे पर अब भी वाराणसी के व्यापारियों को राहत नहीं मिल रही है. ताजा मामला चौक थाने का है जहां धार्मिक पुस्तकों के प्रसिद्ध व्यवसायी से रंगदारी मांगी गई है. दरअसल, ठाकुर प्रसाद पुस्तक भंडार के संचालक द्वारिका प्रसाद अग्रवाल को 13 मार्च को एक चिट्ठी मिली जिसमें उनसे 3 करोड़ की रंगदारी मांगी गई है.
यह भी पढ़ें : प्राइवेट कंपनी के हाथों होगी बनारस के गंगा घाटों की सफाई व्यवस्था
व्यवसायी ने बताई आप बीती
इस संबंध में द्वारिका प्रसाद अग्रवाल ने बताया कि उन्हें 13 मार्च को एक चिट्ठी मिली जिसमें लिखा था कि 3 खोखे दो. रंगदारी न देने की स्थिति में उनके परिवार और उनके व्यवसाय को खत्म करने की धमकी दी गयी. बताया कि शाम को दुकान बंद करने के समय एक व्यक्ति आया और एक लिफाफा देकर चला गया. उन्होंने इसके बाबत चौक थाने में तहरीर दी है.
पुलिस कर रही खोजबीन
इस संबंध में सीओ दशाश्वमेध अवधेश कुमार पांडेय ने बताया कि फिलहाल तहरीर के आधार पर अज्ञात बदमाश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. बताया कि द्वारिका प्रसाद को सुरक्षा के मद्देनजर एक गनर उपलब्ध कराया गया है. फिलहाल मामले में तफ्तीश की जा रही है.