वाराणसी: यूपी में हत्याओं का दौर जारी है. बेलगाम हो चुके अपराधियों में यूपी पुलिस और कानून का खौफ खत्म हो गया है. ऐसा ही हुआ है जिले के चौबेपुर बलुआघाट मार्ग पर, जहां अज्ञात बदमाशों ने देर रात 25 वर्षीय युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना की जानकारी सुबह हुई, जब ग्रामीण टहलने निकले. वहीं स्थानीय होने के कारण लोगों ने मृतक को पहचान लिया और परिजनों को सूचना दी. वारदात की सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है.
चौबेपुर के शिवदशापुरा निवासी मानवेंद्र सिंह उर्फ कारिया गुरुवार रात 11 बजे बाइक से कहीं निकला था. परिजनों के मुताबिक वह घर से दो किलोमीटर दूर भगतवा चौराहे पर दिखा, मगर वह घर नहीं आया. शुक्रवार सुबह जब ग्रामीण टहलने निकले तो मोड़ पर मानवेंद्र को गिरा देखकर अवाक रह गए. इसकी सूचना ग्रामीणों ने तत्काल परिजनों को दी. युवक को गोली मारी गई थी और उसकी बाइक उसके ऊपर पड़ी थी.
मृतक के दादा हरिशंकर सिंह ने बताया कि मानवेंद्र नौकरी की तलाश में था. उसकी किसी से दुश्मनी भी नहीं थी. बड़ा भाई राघवेन्द्र मुम्बई में प्राइवेट नौकरी करता है. अस्वस्थ होने के कारण इस वक्त वह भी घर आया हुआ है. जानकारी होते ही मौके पर पहुंचे एसपी ग्रामीण सीओ पिंडरा और एसओ चौबेपुर मनोज कुमार जांच में जुट गये. पुलिस को मौके से एक खोखा भी बरामद हुआ है. प्रथम दृष्ट्या पुलिस इस मामले को प्रेम संबंध से जोड़कर देख रही है, जबकि परिजन रुपये के लेन-देन में हत्या किए जाने की आशंका जता रहे हैं.