ETV Bharat / state

काशी के इतने हजार लोगों को मिला 'पीएम ऊर्जा गंगा परियोजना' का लाभ

वाराणसी में प्रधानमंत्री ऊर्जा गंगा परियोजना बहुत तेजी से चल रही है. गेल इंडिया लिमिटेड के मुताबिक, अब तक काशीनगरी के 25 हजार लोगों तक पीएनजी लाइन पहुंच चुकी है.

काशीनगरी को मिल रहा ‘पीएम ऊर्जा गंगा परियोजना’ का लाभ
काशीनगरी को मिल रहा ‘पीएम ऊर्जा गंगा परियोजना’ का लाभ
author img

By

Published : Jan 17, 2021, 5:30 PM IST

वाराणसी: प्रधानमंत्री ऊर्जा गंगा परियोजना के जरिए काशी के 3900 घरों को लाभ मिल रहा है. गेल इंडिया लिमिटेड के मुताबिक, वाराणसी में शहरी गैस वितरण परियोजना बहुत तेजी से चल रही है. दो साल में 62 किलोमीटर से अधिक पीएनजी की स्‍टील लाइन और 364 किमी पाइपलाइन बिछाई जा चुकी है. पीएनजी के तहत बीएचयू, बीएलडब्लू, भेलूपुर और पीडब्लूडी के आस-पास के घरों में गैस पाइपलाइन पहुंच गई है.

25 हजार घरों में पहुंची पीएनजी लाइन
गेल इंडिया लिमिटेड की मानें तो वाराणसी के 25 हजार घरों तक पीएनजी लाइन पहुंच चुकी है. हालांकि, यहां अभी गैस की सप्‍लाई शुरू नहीं हुई है. शिवपुर, रथयात्रा, सिगरा, पांडेपुर और आसपास के क्षेत्रों में मार्च 2021 तक इस परियोजना का लाभ लोगों को मिल सकेगा. साल 2018 में शुरू हुए इस प्रोजेक्ट के जरिए 2023 तक 40 हजार घरों तक पीएनजी पहुंचाए जाने का लक्ष्‍य रखा गया है.

सीधे तौर पर हो रही बचत
वाराणसी में पीएनजी का प्रयोग शुरू होने के बाद 40 प्रतिशत घरेलू गैस और 20 प्रतिशत कॉमर्शियल प्रयोग में बचत हो रही है. गेल इंडिया लिमिटेड के अनुसार, गैस कनेक्शन लगवाने की तीन सरल स्कीम हैं. पहली स्टैंडर्ड ऑप्शन स्कीम के तहत चार हजार सिक्योरिटी मनी जमा करनी पड़ती है, जो रिफंडेबल है. इन्स्टॉलमेंट ऑप्शन, जिसमें पांच रुपये प्रति दिन के हिसाब से एक हजार दिन तक जमा करना होगा. फ्लेक्सी ऑप्शन स्कीम में सिक्योरिटी मनी नहीं देनी होती है. इन सभी स्कीमों में पांच हजार रुपये गैस सप्लाई के पहले देने होते हैं, जो सिक्‍योरिटी राशि होती है.

वाराणसी: प्रधानमंत्री ऊर्जा गंगा परियोजना के जरिए काशी के 3900 घरों को लाभ मिल रहा है. गेल इंडिया लिमिटेड के मुताबिक, वाराणसी में शहरी गैस वितरण परियोजना बहुत तेजी से चल रही है. दो साल में 62 किलोमीटर से अधिक पीएनजी की स्‍टील लाइन और 364 किमी पाइपलाइन बिछाई जा चुकी है. पीएनजी के तहत बीएचयू, बीएलडब्लू, भेलूपुर और पीडब्लूडी के आस-पास के घरों में गैस पाइपलाइन पहुंच गई है.

25 हजार घरों में पहुंची पीएनजी लाइन
गेल इंडिया लिमिटेड की मानें तो वाराणसी के 25 हजार घरों तक पीएनजी लाइन पहुंच चुकी है. हालांकि, यहां अभी गैस की सप्‍लाई शुरू नहीं हुई है. शिवपुर, रथयात्रा, सिगरा, पांडेपुर और आसपास के क्षेत्रों में मार्च 2021 तक इस परियोजना का लाभ लोगों को मिल सकेगा. साल 2018 में शुरू हुए इस प्रोजेक्ट के जरिए 2023 तक 40 हजार घरों तक पीएनजी पहुंचाए जाने का लक्ष्‍य रखा गया है.

सीधे तौर पर हो रही बचत
वाराणसी में पीएनजी का प्रयोग शुरू होने के बाद 40 प्रतिशत घरेलू गैस और 20 प्रतिशत कॉमर्शियल प्रयोग में बचत हो रही है. गेल इंडिया लिमिटेड के अनुसार, गैस कनेक्शन लगवाने की तीन सरल स्कीम हैं. पहली स्टैंडर्ड ऑप्शन स्कीम के तहत चार हजार सिक्योरिटी मनी जमा करनी पड़ती है, जो रिफंडेबल है. इन्स्टॉलमेंट ऑप्शन, जिसमें पांच रुपये प्रति दिन के हिसाब से एक हजार दिन तक जमा करना होगा. फ्लेक्सी ऑप्शन स्कीम में सिक्योरिटी मनी नहीं देनी होती है. इन सभी स्कीमों में पांच हजार रुपये गैस सप्लाई के पहले देने होते हैं, जो सिक्‍योरिटी राशि होती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.