वाराणसी: काशी हिंदू विश्वविद्यालय के संगीत और मंच कला संकाय ऑडिटोरियम में महात्मा गांधी की 150वीं जयंती और स्वच्छ भारत अभियान की 5वीं वर्षगांठ पर स्वच्छता महोत्सव का आयोजन किया गया. शुभारम्भ मुख्य अतिथि महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के पूर्व कुलपति पृथ्वीश नाग ने किया. इस दौरान स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाली 11 विभूतियों को प्रतिभा श्री और 11 सरकारी, गैर सरकारी संस्थानों को स्वच्छता भूषण सम्मान से अलंकृत किया गया.
यह भी पढ़ें: अक्टूबर में 11 दिन बंद रहेंगे बैंक, यहां देखें छुट्टियों की पूरी लिस्ट
आज स्वच्छता संसद की ओर से स्वच्छता महोत्सव का आयोजन किया गया. इस दौरान 22 ऐसे लोगों को सम्मानित किया गया जो स्वच्छता को लेकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं.
-राजेश शाह, प्रोफेसर, बीएचयू