वाराणसी : पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र में 7 फरवरी से 13 फरवरी तक सात नाटकों का मंचन किया जा रहा है, जिसमें तीन नाटक विदेशी मूल के होंगे.
पूरा आयोजन मुरारी लाल मेहता ऑडिटोरियम में आयोजित किया जा रहा है. यहां नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा के एसोसिएट प्रोफेसर एक्टिंग दिनेश खन्ना ने पत्रकारों को बताया कि बीआरएसके वाराणसी चैप्टर का उद्घाटन समारोह 7 फरवरी को किया जाएगा. भारत रंग महोत्सव का आयोजन नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा कर रहा है. फेस्टिवल के दौरान वाराणसी के लोगों को सात प्रस्तुतियां देखने का अवसर मिलेगा.
फेस्टिवल में तीन विदेशी नाटक भी शामिल हैं, जिसमें रसिया, चेक रिपब्लिक और बांग्लादेश से कलाकार आ रहे हैं. फेस्टिवल के दौरान आयोजित होने वाले लिविंग लीजेंड कार्यक्रम के तहत शिक्षक और छात्र थिएटर की जानी मानी हस्ती बंसल कौर और राजेंद्र नाथ से रूबरू हो सकेंगे. 1999 से लगातार चला आ रहा भारत रंग महोत्सव अपना 20वां भारत रंग महोत्सव वाराणसी में मनाने जा रहा है. थिएटर का हमेशा समाज पर गहरा प्रभाव पड़ते देखा गया है और यह हमारी परंपरागत संस्कृति में नए बदलाव लाने के लिए सदैव रचनात्मक बना रहता है.