ETV Bharat / state

वाराणसी में टूटा कोरोना रिकॉर्ड, मिले 2002 नए कोविड मरीज

वाराणसी में लगातार कोरोना का भयावह प्रकोप देखा जा रहा है. ताजा मामले की बात करें तो जिले में 2002 नए कोरोना संक्रमित मामले सामने आए. जबकि 6 लोगों की इस बीमारी से मौत हो गई.

वाराणसी में टूटा कोरोना रिकॉर्ड
वाराणसी में टूटा कोरोना रिकॉर्ड
author img

By

Published : Apr 17, 2021, 12:44 AM IST

वाराणसी: जिले में लगातार कोरोना का भयावह प्रकोप देखा जा रहा है. यही वजह है कि हर दिन जिले में हजारों की संख्या में संक्रमित मरीज पाए जा रहे हैं. ताजा मामले की बात करें तो जिले में 2002 नए कोरोना संक्रमित मामले सामने आए. जबकि 6 लोगों की इस बीमारी से मौत हो गई.

6 मरीजों की हुईं मौत, 2002 नए संक्रमित मामलें आए सामने
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को वाराणसी जिले में कुल 2002 नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं. इसी के साथ अब तक वाराणसी में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 38434 हो गया है. अब तक 24898 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं. इसके साथ ही इस महामारी से अब तक 422 मरीजों की जान जा चुकी है. वर्तमान में एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 13114 है. अब तक होम आइसोलेशन में रहकर 21886 मरीज व अस्पताल से 3012 मरीज कोरोना से जंग जीत चुके हैं.

भाजपा नेता का भी हुआ निधन
कोविड के कारण भाजपा काशी क्षेत्र के मंत्री महितोश नारायण का भी निधन हो गया. इस दौरान पार्टी के नेताओं ने उनके मौत पर शोक व्यक्त करते हुए उनके परिवार को ढाढ़स बंधाया.

5225 लाभार्थियों को लगा टीका
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को वाराणसी जिले में टीकाकरण महा अभियान के तहत 45 वर्ष के ऊपर के लाभार्थियों को टीका लगाया गया. टीकाकरण के तहत विभिन्न निजी व सरकारी अस्पतालों में 107 सत्रों में टीकाकरण का आयोजन हुआ. जहां 5225 लाभार्थियों को टीका लगाया गया. जिसमें 3842 लाभार्थियों को प्रथम डोज तथा 1053 लाभार्थियों को दूसरी डोज लगाई गई.

इसे भी पढ़ें-कोविड मरीज को रेमेडिसविर इंजेक्शन की है जरूरत, तो यहां करें सम्पर्क

ट्रामा सेंटर में बढ़ाया गया 90 बेड अन्य रोगों का भी होगा उपचार
बता दें कि कोरोना मरीजों को तत्काल बेहतर सुविधा उपलब्ध कराए जाने के लिए बीएचयू प्रशासन ने ट्रामा सेंटर में 90 बेड को कोरोना मरीजों के लिए आरक्षित कर दिया है. जबकि शेष आधे बेड में अन्य मरीजों का उपचार होगा. यह व्यवस्था ट्रामा सेंटर में आगामी मंगलवार से लागू की जाएगी. शुक्रवार को जिलाधिकारी संग अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने ट्रामा सेंटर का औचक निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाने का दिशा निर्देश भी दिया.

वाराणसी: जिले में लगातार कोरोना का भयावह प्रकोप देखा जा रहा है. यही वजह है कि हर दिन जिले में हजारों की संख्या में संक्रमित मरीज पाए जा रहे हैं. ताजा मामले की बात करें तो जिले में 2002 नए कोरोना संक्रमित मामले सामने आए. जबकि 6 लोगों की इस बीमारी से मौत हो गई.

6 मरीजों की हुईं मौत, 2002 नए संक्रमित मामलें आए सामने
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को वाराणसी जिले में कुल 2002 नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं. इसी के साथ अब तक वाराणसी में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 38434 हो गया है. अब तक 24898 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं. इसके साथ ही इस महामारी से अब तक 422 मरीजों की जान जा चुकी है. वर्तमान में एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 13114 है. अब तक होम आइसोलेशन में रहकर 21886 मरीज व अस्पताल से 3012 मरीज कोरोना से जंग जीत चुके हैं.

भाजपा नेता का भी हुआ निधन
कोविड के कारण भाजपा काशी क्षेत्र के मंत्री महितोश नारायण का भी निधन हो गया. इस दौरान पार्टी के नेताओं ने उनके मौत पर शोक व्यक्त करते हुए उनके परिवार को ढाढ़स बंधाया.

5225 लाभार्थियों को लगा टीका
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को वाराणसी जिले में टीकाकरण महा अभियान के तहत 45 वर्ष के ऊपर के लाभार्थियों को टीका लगाया गया. टीकाकरण के तहत विभिन्न निजी व सरकारी अस्पतालों में 107 सत्रों में टीकाकरण का आयोजन हुआ. जहां 5225 लाभार्थियों को टीका लगाया गया. जिसमें 3842 लाभार्थियों को प्रथम डोज तथा 1053 लाभार्थियों को दूसरी डोज लगाई गई.

इसे भी पढ़ें-कोविड मरीज को रेमेडिसविर इंजेक्शन की है जरूरत, तो यहां करें सम्पर्क

ट्रामा सेंटर में बढ़ाया गया 90 बेड अन्य रोगों का भी होगा उपचार
बता दें कि कोरोना मरीजों को तत्काल बेहतर सुविधा उपलब्ध कराए जाने के लिए बीएचयू प्रशासन ने ट्रामा सेंटर में 90 बेड को कोरोना मरीजों के लिए आरक्षित कर दिया है. जबकि शेष आधे बेड में अन्य मरीजों का उपचार होगा. यह व्यवस्था ट्रामा सेंटर में आगामी मंगलवार से लागू की जाएगी. शुक्रवार को जिलाधिकारी संग अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने ट्रामा सेंटर का औचक निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाने का दिशा निर्देश भी दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.