ETV Bharat / state

ट्रेन में टॉयलेट की टोटी चुराना पड़ा भारी, दो अभियुक्त भेजे गए जेल - वाराणसी लेटेस्ट न्यूज

वाराणसी में RPF ने शुक्रवार को पूर्वोत्तर रेल की संपत्ति चोरी करने वाले दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया. आरपीएफ ने दोनों अभियुक्तों को जेल भेज दिया.

etv bharat
ट्रेन की टोंटी चोरी करने वाले दो अभियुक्त गिरफ्तार
author img

By

Published : May 14, 2022, 2:12 PM IST

वाराणसी: RPF ने पूर्वोत्तर रेल की संपत्ति चोरी करने वाले दो अभियुक्तों को शुक्रवार को गिरफ्तार किया. इन पर रेल कोच के बिबकाक और लिफ्टकाक बाथरूम में लगी टोटी चुराने और चोरी का समान खरीदने का आरोप है. आरपीएफ ने गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया.

रेलवे सुरक्षा बल के प्रभारी निरीक्षक परमेश्वर कुमार, सहायक उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह और कान्स घुरहु सिंह यादव बनारस रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 8 पर चेकिंग कर रहे थे. इस दौरान प्लेटफार्म संख्या 8 पर खड़ी गाड़ी संख्या 12559 शिव गंगा एक्सप्रेस के कोच से नंबर 2 से बिबकाक और 3 लिफ्टकाक बाथरूम में लगी पानी की टोटी ले जाते हुए एक आरोपी को पकड़ लिया. गिरफ्तार अभियुक्त का नाम मंडुवाडीह थाना क्षेत्र के शिवदासपुर गांव निवासी पिंटू बिंद(28) है. बरामद रेल संपत्ति की अनुमानित कीमत करीब 1500 रुपये बताई जा रही है.

आरपीएफ के मुताबिक, पूछताछ में अभियुक्त पिंटू ने बताया कि दो दिन पहले उसने शिवगंगा एक्सप्रेस से ट्रेन से टोटी और हैंड शॉवर चोरी किया था. ये चोरी का सामान को तुलसीपुर स्थित कबाड़ की दुकान के मालिक कमलेश कुमार यादव को बेचा था. अभियुक्त की निशानदेही पर भेलुपुर थानाक्षेत्र के तुलसीपुर गांव निवासी कमलेश कुमार (40) को भी गिरफ्तार कर लिया गया.

यह भी पढ़ें- बैंक की छत में सेंधमारी करके चोरों ने उड़ाए लाखों के आभूषण

आरोपी की भेलूपुर स्थित दुकान की तलाशी में दुकान में छिपाकर रखी हुई रेलवे की संपत्ति बरामद कर ली गई. इसमें करीब 2 हजार रुपये कीमत के 5 हैंड शॉवर बरामद हुए. पुलिस ने बताया कि दोनों अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

वाराणसी: RPF ने पूर्वोत्तर रेल की संपत्ति चोरी करने वाले दो अभियुक्तों को शुक्रवार को गिरफ्तार किया. इन पर रेल कोच के बिबकाक और लिफ्टकाक बाथरूम में लगी टोटी चुराने और चोरी का समान खरीदने का आरोप है. आरपीएफ ने गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया.

रेलवे सुरक्षा बल के प्रभारी निरीक्षक परमेश्वर कुमार, सहायक उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह और कान्स घुरहु सिंह यादव बनारस रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 8 पर चेकिंग कर रहे थे. इस दौरान प्लेटफार्म संख्या 8 पर खड़ी गाड़ी संख्या 12559 शिव गंगा एक्सप्रेस के कोच से नंबर 2 से बिबकाक और 3 लिफ्टकाक बाथरूम में लगी पानी की टोटी ले जाते हुए एक आरोपी को पकड़ लिया. गिरफ्तार अभियुक्त का नाम मंडुवाडीह थाना क्षेत्र के शिवदासपुर गांव निवासी पिंटू बिंद(28) है. बरामद रेल संपत्ति की अनुमानित कीमत करीब 1500 रुपये बताई जा रही है.

आरपीएफ के मुताबिक, पूछताछ में अभियुक्त पिंटू ने बताया कि दो दिन पहले उसने शिवगंगा एक्सप्रेस से ट्रेन से टोटी और हैंड शॉवर चोरी किया था. ये चोरी का सामान को तुलसीपुर स्थित कबाड़ की दुकान के मालिक कमलेश कुमार यादव को बेचा था. अभियुक्त की निशानदेही पर भेलुपुर थानाक्षेत्र के तुलसीपुर गांव निवासी कमलेश कुमार (40) को भी गिरफ्तार कर लिया गया.

यह भी पढ़ें- बैंक की छत में सेंधमारी करके चोरों ने उड़ाए लाखों के आभूषण

आरोपी की भेलूपुर स्थित दुकान की तलाशी में दुकान में छिपाकर रखी हुई रेलवे की संपत्ति बरामद कर ली गई. इसमें करीब 2 हजार रुपये कीमत के 5 हैंड शॉवर बरामद हुए. पुलिस ने बताया कि दोनों अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.