ETV Bharat / state

वाराणसी में पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से 2 बदमाश घायल - वाराणसी में मुठभेड़ के मामले

वाराणसी में देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई, जिसमें पुलिस की गोली लगने से 2 बदमाश घायल हो गए. पुलिस 4 जुलाई से इन दोनों बदमाशों की एक बुजुर्ग की हत्या के मामले में तलाश कर रही थी.

वाराणसी
वाराणसी
author img

By

Published : Jul 8, 2022, 8:43 AM IST

Updated : Jul 8, 2022, 8:52 AM IST

वाराणसी: शिवपुर थाना क्षेत्र के पिसौर पुल के पास गुरुवार की देर रात पुलिस के साथ बदमाशों की मुठभेड़ हो गई, जिसमें पुलिस की गोली लगने से 2 बदमाश घायल हो गए. घायल दोनों शूटरों को नजदीक के पंडित दीनदयाल उपाध्याय जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.

गौरतलब है कि पुलिस दोनों बदमाशों की 4 जुलाई से तलाश कर रही थी. जब शास्त्री धाम कॉलोनी में एक फ्रूट जूस कारोबारी बालचंद्र चौधरी को उनके ही घर पर गोली मारकर ये बदमाश फरार हो गए थे. इनकी पहचान होने के बाद से पुलिस आसपास के जिलों में छापेमारी कर इनकी तलाश कर रही थी.

वाराणसी पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश की तरफ से बताया गया है कि दोनों घायल बदमाशों की पहचान गाजीपुर के कोतवाली सदर के कांशी राम कॉलोनी निवासी राशिद और रेहान की तौर पर की गई है. दोनों को पुलिस ने हॉस्पिटल में भर्ती कराया है. जहां दोनों का इलाज जारी है. पुलिस कमिश्नर के मुताबिक उनके पास से 315 बोर के 2 तमंचे और 4 कारतूस भी बरामद किए गए हैं.

क्राइम ब्रांच प्रभारी अश्विनी पांडेय की मानें तो घटना में शामिल बदमाशों के मूवमेंट की सूचना उन्हें गुरुवार की देर रात मिली थी. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने घेराबंदी शुरू की और इन्हें पकड़ने के लिए जाल बिछाया. इस दौरान सिगरा थाना प्रभारी संजय पांडेय और शिवपुर थाना प्रभारी ने पिसौर पुल के पास घेराबंदी की और बदमाशों पर कार्रवाई के लिए तैयार बैठे थे.

इसी दौरान दो बदमाश सामने से आते दिखे और इन्हें रोकने पर उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद जवाबी फायरिंग में बदमाशों के पैर में गोली लगी है. मुठभेड़ में क्राइम ब्रांच समेत सिविल पुलिस के कई जवान शामिल रहे. दोनों शूटरों के अपराधिक इतिहास के बारे में पुलिस और जानकारी जुटा रही है. बता दें कि 4 जुलाई को शिवपुर में जूस विक्रेता की हत्या के मामले में उसका पौत्र सोनू पहले ही गिरफ्तार हो चुका है, जबकि मुख्य आरोपी नामजद अखिलेश ने गाजीपुर सदर कोतवाली में आत्मसमर्पण कर दिया था.

गोंडा: पेशी के दौरान चकमा देकर फरार कैदी पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार, अवैध तमंचा और कारतूस बरामद
गोंडा जिले में जनपद न्यायालय परिसर से पेशी पर आए कैदी आरक्षी को चकमा देकर फरार मामले में पुलिस ने मुठभेड़ में हत्यारोपी बदमाश को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. गुरुवार की दोपहर यह बदमाश पुलिस हिरासत से फरार हुआ था और इसको लेकर पुलिस सरगर्मी से इसकी तलाश में जुटी थी. दरअसल, बीते साल 2019 के फरवरी महीने में 2 लोगों की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी. इस दोहरे हत्याकांड में श्यामू कोरी समेत 9 लोगों को आरोपी बनाया गया था और तभी से यह लोग जेल में थे. इस मामले में 8 लोगों को जमानत मिल चुकी है. वहीं, श्यामू कोरी आज जिला कारागार से सत्र न्यायालय पेशी पर लाया जा रहा था. पेशी पर ले जाने के दौरान न्यायालय पहुंचने के पहले पानी पीने का बहाना बनाकर श्यामू कोरी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था. युवक का सीसीटीवी फुटेज जारी किया गया था और लुक आउट जारी किया गया था. आनन-फानन में मौके पर पहुंचे एसपी आकाश तोमर ने फरार हत्यारोपी की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित की और इसी क्रम में मनकापुर कोतवाली इलाके में एसओजी और पुलिस टीम ने मुठभेड़ के दौरान श्यामू कोरी को अरेस्ट कर लिया.

इसे भी पढ़ें- मैनपुरी: पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, दो पकड़े गए

वाराणसी: शिवपुर थाना क्षेत्र के पिसौर पुल के पास गुरुवार की देर रात पुलिस के साथ बदमाशों की मुठभेड़ हो गई, जिसमें पुलिस की गोली लगने से 2 बदमाश घायल हो गए. घायल दोनों शूटरों को नजदीक के पंडित दीनदयाल उपाध्याय जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.

गौरतलब है कि पुलिस दोनों बदमाशों की 4 जुलाई से तलाश कर रही थी. जब शास्त्री धाम कॉलोनी में एक फ्रूट जूस कारोबारी बालचंद्र चौधरी को उनके ही घर पर गोली मारकर ये बदमाश फरार हो गए थे. इनकी पहचान होने के बाद से पुलिस आसपास के जिलों में छापेमारी कर इनकी तलाश कर रही थी.

वाराणसी पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश की तरफ से बताया गया है कि दोनों घायल बदमाशों की पहचान गाजीपुर के कोतवाली सदर के कांशी राम कॉलोनी निवासी राशिद और रेहान की तौर पर की गई है. दोनों को पुलिस ने हॉस्पिटल में भर्ती कराया है. जहां दोनों का इलाज जारी है. पुलिस कमिश्नर के मुताबिक उनके पास से 315 बोर के 2 तमंचे और 4 कारतूस भी बरामद किए गए हैं.

क्राइम ब्रांच प्रभारी अश्विनी पांडेय की मानें तो घटना में शामिल बदमाशों के मूवमेंट की सूचना उन्हें गुरुवार की देर रात मिली थी. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने घेराबंदी शुरू की और इन्हें पकड़ने के लिए जाल बिछाया. इस दौरान सिगरा थाना प्रभारी संजय पांडेय और शिवपुर थाना प्रभारी ने पिसौर पुल के पास घेराबंदी की और बदमाशों पर कार्रवाई के लिए तैयार बैठे थे.

इसी दौरान दो बदमाश सामने से आते दिखे और इन्हें रोकने पर उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद जवाबी फायरिंग में बदमाशों के पैर में गोली लगी है. मुठभेड़ में क्राइम ब्रांच समेत सिविल पुलिस के कई जवान शामिल रहे. दोनों शूटरों के अपराधिक इतिहास के बारे में पुलिस और जानकारी जुटा रही है. बता दें कि 4 जुलाई को शिवपुर में जूस विक्रेता की हत्या के मामले में उसका पौत्र सोनू पहले ही गिरफ्तार हो चुका है, जबकि मुख्य आरोपी नामजद अखिलेश ने गाजीपुर सदर कोतवाली में आत्मसमर्पण कर दिया था.

गोंडा: पेशी के दौरान चकमा देकर फरार कैदी पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार, अवैध तमंचा और कारतूस बरामद
गोंडा जिले में जनपद न्यायालय परिसर से पेशी पर आए कैदी आरक्षी को चकमा देकर फरार मामले में पुलिस ने मुठभेड़ में हत्यारोपी बदमाश को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. गुरुवार की दोपहर यह बदमाश पुलिस हिरासत से फरार हुआ था और इसको लेकर पुलिस सरगर्मी से इसकी तलाश में जुटी थी. दरअसल, बीते साल 2019 के फरवरी महीने में 2 लोगों की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी. इस दोहरे हत्याकांड में श्यामू कोरी समेत 9 लोगों को आरोपी बनाया गया था और तभी से यह लोग जेल में थे. इस मामले में 8 लोगों को जमानत मिल चुकी है. वहीं, श्यामू कोरी आज जिला कारागार से सत्र न्यायालय पेशी पर लाया जा रहा था. पेशी पर ले जाने के दौरान न्यायालय पहुंचने के पहले पानी पीने का बहाना बनाकर श्यामू कोरी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था. युवक का सीसीटीवी फुटेज जारी किया गया था और लुक आउट जारी किया गया था. आनन-फानन में मौके पर पहुंचे एसपी आकाश तोमर ने फरार हत्यारोपी की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित की और इसी क्रम में मनकापुर कोतवाली इलाके में एसओजी और पुलिस टीम ने मुठभेड़ के दौरान श्यामू कोरी को अरेस्ट कर लिया.

इसे भी पढ़ें- मैनपुरी: पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, दो पकड़े गए

Last Updated : Jul 8, 2022, 8:52 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.