वाराणसी: जिले के काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में नौकरी का झांसा देकर ठगी करने वाले दो संदिग्धों को पकड़ लिया गया है. दोनों आरोपी बीएचयू में जूनियर क्लर्क सहित विभिन्न अस्थाई एवं स्थाई पदों पर पैसा लेकर नौकरी दिलाने का झांसा देने और ठगी करते थे. चयन एवं आंकलन प्रकोष्ठ के अधिकारियों और कर्मचारियों की सतर्कता से दोनों आरोपी पकड़े गए.
पिछले काफी समय से विश्वविद्यालय प्रशासन के संज्ञान में ऐसी खबरें आ रही थीं कि कुछ लोग फर्जी नियुर्ति पत्र जारी कर बीएचयू में नौकरी का झांसा देकर लोगों से पैसे ठग रहे हैं. मुख्य आरक्षाधिकारी द्वारा इस संबंध में पुलिस प्रशासन को लिखित में सूचना दी गई. चंदवक जौनपुर नयनपुर निवासी संजय कुमार धर्मेंद्र कुमार, मिर्जापुर के राजेंद्र प्रसाद मौर्य, प्रयागराज के राजपुर गांव निवासी अवधेश कुमार और महेंद्र आदि अभ्यर्थियों ने पुलिस से लिखित शिकायत की थी.
इसे भी पढ़ें- नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाला जालसाज गिरफ्तार
इस संबंध में चयन एवं आंकलन प्रकोष्ठ के अधिकारी ने बताया कि बुधवार सुबह एक व्यक्ति प्रकोष्ठ में 25 प्रतिशत जूनियर क्लर्क की नियुक्ति के बारे में पूछताछ करने पहुंचा. मामला संदेहास्पद लगने पर होल्कर हाउस के अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा विश्वविद्यालय के सुरक्षा तन्त्र को सूचना दी गई. जिसके बाद मुख्य आरक्षाधिकारी समेत सुरक्षा तंत्र के लोग पहुंचे एवं लंका थाने को सूचना दी गई. इसके बाद आरोपियों को पुलिस को सौंप दिया गया. पकड़े गए लोगों द्वारा ठगी का शिकार हुए लोगों को भी फोन कर बुलाया गया, जिन्होंने इस संबंध में पुलिस से पहले ही शिकायत दर्ज करा रखी है.