वाराणसीः काशी हिंदू विश्वविद्यालय परिसर में स्थित सर सुंदरलाल चिकित्सालय के डॉक्टर लगातार कोरोना संक्रमण का शिकार हो रहे हैं. अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सकों सहित रेजिडेंट डॉक्टर भी कोविड-19 संक्रमित हुए हैं. संक्रमित डॉक्टरों का इलाज बीएचयू सुपर स्पेशलिस्ट सेंटर के कोविड-19 वार्ड में चल रहा है.
सजग रहने के निर्देश
कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद संबंधित डॉक्टरों के डिपार्टमेंट को सैनिटाइज करा दिया गया है. वहीं अन्य कर्मचारियों को भी कोविड-19 को लेकर सजग रहने के निर्देश दिए गए हैं.
यह भी पढ़ेंः-काशी गंगा आरती पर दिखा कोरोना वायरस का प्रभाव, सांकेतिक रूप से हुई आरती
17 डॉक्टर हुए संक्रमित
करीब 1 सप्ताह के भीतर लगातार बीएचयू के डॉक्टरों में कोरोना संक्रमण की संख्या बढ़ी है. अब तक कुल 17 डॉक्टर संक्रमित हो चुके हैं.