वाराणसी: कोरोना वायरस की इस लड़ाई में आरोग्य सेतु एप एक मुख्य शस्त्र के रूप में कार्य कर रहा है. प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने देशवासियों से इस एप को डाउनलोड करने के लिए कहा था, जिसके बाद मंगलवार को उनके संसदीय क्षेत्र में दिव्यांगजनों ने आरोग्य सेतु एप डाउनलोड किया है.
मैस्कॉट ने दिव्यांगों को बांटी राहत सामग्री
जिले के खुशीपुर में उत्तर प्रदेश दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग की तरफ से अमरावती पुरुषोत्तम संस्थान संचालित है. जहां मंगलवार को मैस्कॉट ने संस्थान के 150 से अधिक दिव्यांगों को दो सप्ताह तक की राहत सामग्री बांटी. इनमें से लगभग 134 दिव्यांगों ने आरोग्य सेतु एप भी डाउनलोड किया.
दिव्यांग बंधु डॉक्टर उत्तम ओझा ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर इतनी बड़ी संख्या में आरोग्य सेतु एप डाउनलोड किया गया है. यह एक बहुत बड़ी उपलब्धि है.