गाजियाबाद: मामला जनपद गाजियाबाद के विजय नगर के पास गोशाला अंडरपास का है. यहां हर बार बारिश के बाद भयंकर जलभराव हो जाता है. इसको लेकर कई बार शिकायतों के बावजूद यहां से पानी की निकासी की व्यवस्था नहीं की गई. वहीं शुक्रवार के दिन हुई थोड़ी सी बारिश के बाद अंडरपास में जलभराव हो गया था, जिसमें एक मासूम बच्चा डूब गया. इसके बाद नगर निगम की टीमें अंडरपास में बच्चे को तलाशने में जुटी हुई है. वहीं बच्चे के डूबते वक्त का एक फोटो भी सामने आया है.
गाजियाबाद: गोशाला अंडरपास में जलभराव के कारण डूबा बच्चा, तलाश में जुटी निगम की टीमें - गाजियाबाद जलभराव में डूबा एक मासूम
गाजियाबाद में शुक्रवार को हुई बारिश की वजह से गोशाला अंडरपास में जलभराव हो गया, जिसमें एक मासूम बच्चा डूब गया. नगर निगम की टीमें बच्चे को ढूंढने का हर मुमकिन प्रयास कर रही है. बच्चे की उम्र 13 वर्ष बताई जा रही है.
युवक को रस्सी के सहारे बाहर निकाला गया.
गाजियाबाद: मामला जनपद गाजियाबाद के विजय नगर के पास गोशाला अंडरपास का है. यहां हर बार बारिश के बाद भयंकर जलभराव हो जाता है. इसको लेकर कई बार शिकायतों के बावजूद यहां से पानी की निकासी की व्यवस्था नहीं की गई. वहीं शुक्रवार के दिन हुई थोड़ी सी बारिश के बाद अंडरपास में जलभराव हो गया था, जिसमें एक मासूम बच्चा डूब गया. इसके बाद नगर निगम की टीमें अंडरपास में बच्चे को तलाशने में जुटी हुई है. वहीं बच्चे के डूबते वक्त का एक फोटो भी सामने आया है.