वाराणसीः जिले में रविवार को कोरोना संक्रमण की रफ्तार थोड़ी धीमी देखने को मिली. ताजा आकड़ों की बात करें तो जनपद में पिछले 24 घंटे में 1294 नए संक्रमित मरीज मिले हैं. जबकि 793 मरीज होम आइसोलेशन में स्वस्थ हुए और 129 अस्पताल से जंग जीतकर अपने घर को चले गए.
रविवार को संक्रमण की जद में आने से 11 मरीजों की मौत हो गई. अब तक जिले में 582 लोगों ने इस संक्रमण के कारण अपनी जान गवाई है.
एक्टिव मरीजों की संख्या 16858
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. वीबी सिंह ने बताया कि रविवार को वाराणसी में 1294 नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं, जबकि 11 मरीजों की इस बीमारी के कारण मौत हो गई है. उन्होंने बताया कि बीते दिनों से आज संक्रमण का ग्राफ थोड़ा नीचे रहा.
यह भी पढ़ेंः-वायरस स्प्रेड करियर साबित हो सकते हैं कूड़ा बीनने वाले बच्चे
अब तक जनपद में 68475 लोग इस बीमारी से संक्रमित हो चुके हैं. वहीं 51035 मरीज इस महामारी से जंग लड़कर स्वस्थ हो चुके हैं. वर्तमान में जनपद में एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 16858 है.