वाराणसी: साल 2020 भले ही कोविड-19 के साथ बीता हो लेकिन 2021 में हर कोई इस खतरनाक बीमारी से निजात पाने की उम्मीद लगाए बैठा है. इन सबके बीच बनारस के लोगों के लिए भी अच्छी खबर आई है. बनारस में 2021 के दूसरे सप्ताह में कोविड-19 वैक्सीनेशन की शुरुआत होगी. पहले चरण में 12700 स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीनेशन किया जाएगा. पहले चरण में सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों के स्वास्थ्य कर्मचारियों को शामिल किया गया है.
जनवरी के दूसरे सप्ताह में आएगी वैक्सीन
जिला अधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि बनारस में वैक्सीनेशन की तैयारी पूरी कर ली गई है. माना जा रहा है कि 10 जनवरी के बाद बनारस में कोरोना वैक्सीन आ जाएगी. इसके लिए कोल्ड स्टोरेज सेंटर का निर्माण किया जा चुका है. जिले में कुल 17 जगहों पर वैक्सीन भेजी जानी है. इन सेंटरों पर वैक्सीनेशन पूरा किया जाएगा.
100 स्वास्थ कर्मियों वाले प्राइवेट अस्पताल पहले चरण में शामिल
जिलाधिकारी ने बताया कि पहले चरण में 12700 स्वास्थ्य कर्मियों का डाटा फीड हुआ है. इसमें 3900 के आसपास आंगनबाड़ी वर्कर भी शामिल हैं. पहले चरण में सरकारी और प्राइवेट स्वास्थ्य कर्मियों को शामिल किया जा रहा है. जिन प्राइवेट अस्पतालों में 100 से ज्यादा स्वास्थ्य कर्मचारी वहां रहे हैं, उन्हें भी पहले चरण में ही वैक्सीन लगाई जाएगी.