ETV Bharat / state

पहले चरण में 12700 स्वास्थ्य कर्मियों को लगेगी कोरोना वैक्सीन - वाराणसी समाचार

उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में कोरोना वैक्सीनेशन की तैयारी पूरी हो गई है. उम्मीद जताई जा रही है 10 जनवरी के बाद बनारस में वैक्सीन आ जाएगी. पहले चरण में सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों के 12700 स्वास्थ्य कर्मियों कोरोना वैक्सीन दी जाएगी.

वाराणसी में कोरोना वैक्सीनेशन की तैयारी पूरी.
वाराणसी में कोरोना वैक्सीनेशन की तैयारी पूरी.
author img

By

Published : Dec 29, 2020, 4:50 PM IST

Updated : Dec 31, 2020, 12:35 PM IST

वाराणसी: साल 2020 भले ही कोविड-19 के साथ बीता हो लेकिन 2021 में हर कोई इस खतरनाक बीमारी से निजात पाने की उम्मीद लगाए बैठा है. इन सबके बीच बनारस के लोगों के लिए भी अच्छी खबर आई है. बनारस में 2021 के दूसरे सप्ताह में कोविड-19 वैक्सीनेशन की शुरुआत होगी. पहले चरण में 12700 स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीनेशन किया जाएगा. पहले चरण में सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों के स्वास्थ्य कर्मचारियों को शामिल किया गया है.

जनवरी के दूसरे सप्ताह में आएगी वैक्सीन
जिला अधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि बनारस में वैक्सीनेशन की तैयारी पूरी कर ली गई है. माना जा रहा है कि 10 जनवरी के बाद बनारस में कोरोना वैक्सीन आ जाएगी. इसके लिए कोल्ड स्टोरेज सेंटर का निर्माण किया जा चुका है. जिले में कुल 17 जगहों पर वैक्सीन भेजी जानी है. इन सेंटरों पर वैक्सीनेशन पूरा किया जाएगा.

100 स्वास्थ कर्मियों वाले प्राइवेट अस्पताल पहले चरण में शामिल
जिलाधिकारी ने बताया कि पहले चरण में 12700 स्वास्थ्य कर्मियों का डाटा फीड हुआ है. इसमें 3900 के आसपास आंगनबाड़ी वर्कर भी शामिल हैं. पहले चरण में सरकारी और प्राइवेट स्वास्थ्य कर्मियों को शामिल किया जा रहा है. जिन प्राइवेट अस्पतालों में 100 से ज्यादा स्वास्थ्य कर्मचारी वहां रहे हैं, उन्हें भी पहले चरण में ही वैक्सीन लगाई जाएगी.

वाराणसी में कोरोना वैक्सीनेशन की तैयारी पूरी.
एक महीने बाद शुरू होगा दूसरा चरणजिलाधिकारी ने बताया कि दूसरे चरण की वैक्सीनेशन की शुरुआत लगभग एक महीने बाद की जाएगी. जिसमें पुलिसकर्मी नगर निगम कर्मी और रेवेन्यू और आपदा से जुड़े कर्मचारियों को भी शामिल किया जाएगा. कुल मिलाकर 17500 लोगों का डाटा तैयार किया गया है, जिन्हें पहले और दूसरे चरण में कोरोना वैक्सीन दी जाएगी. जिलाधिकारी का कहना है कि इसके लिए यूनिसेफ की तरफ से जो भी तैयारियां की जानी थी वह भी पूरी की जा चुकी हैं. ट्रेनिंग का काम पूरा हो चुका है. बस वैक्सीन के आने का इंतजार है. वैक्सीन आने के बाद अलग-अलग सेंटर पर भेजकर वैक्सीनेशन 1 माह के अंदर पूरा किया जाएगा.

वाराणसी: साल 2020 भले ही कोविड-19 के साथ बीता हो लेकिन 2021 में हर कोई इस खतरनाक बीमारी से निजात पाने की उम्मीद लगाए बैठा है. इन सबके बीच बनारस के लोगों के लिए भी अच्छी खबर आई है. बनारस में 2021 के दूसरे सप्ताह में कोविड-19 वैक्सीनेशन की शुरुआत होगी. पहले चरण में 12700 स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीनेशन किया जाएगा. पहले चरण में सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों के स्वास्थ्य कर्मचारियों को शामिल किया गया है.

जनवरी के दूसरे सप्ताह में आएगी वैक्सीन
जिला अधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि बनारस में वैक्सीनेशन की तैयारी पूरी कर ली गई है. माना जा रहा है कि 10 जनवरी के बाद बनारस में कोरोना वैक्सीन आ जाएगी. इसके लिए कोल्ड स्टोरेज सेंटर का निर्माण किया जा चुका है. जिले में कुल 17 जगहों पर वैक्सीन भेजी जानी है. इन सेंटरों पर वैक्सीनेशन पूरा किया जाएगा.

100 स्वास्थ कर्मियों वाले प्राइवेट अस्पताल पहले चरण में शामिल
जिलाधिकारी ने बताया कि पहले चरण में 12700 स्वास्थ्य कर्मियों का डाटा फीड हुआ है. इसमें 3900 के आसपास आंगनबाड़ी वर्कर भी शामिल हैं. पहले चरण में सरकारी और प्राइवेट स्वास्थ्य कर्मियों को शामिल किया जा रहा है. जिन प्राइवेट अस्पतालों में 100 से ज्यादा स्वास्थ्य कर्मचारी वहां रहे हैं, उन्हें भी पहले चरण में ही वैक्सीन लगाई जाएगी.

वाराणसी में कोरोना वैक्सीनेशन की तैयारी पूरी.
एक महीने बाद शुरू होगा दूसरा चरणजिलाधिकारी ने बताया कि दूसरे चरण की वैक्सीनेशन की शुरुआत लगभग एक महीने बाद की जाएगी. जिसमें पुलिसकर्मी नगर निगम कर्मी और रेवेन्यू और आपदा से जुड़े कर्मचारियों को भी शामिल किया जाएगा. कुल मिलाकर 17500 लोगों का डाटा तैयार किया गया है, जिन्हें पहले और दूसरे चरण में कोरोना वैक्सीन दी जाएगी. जिलाधिकारी का कहना है कि इसके लिए यूनिसेफ की तरफ से जो भी तैयारियां की जानी थी वह भी पूरी की जा चुकी हैं. ट्रेनिंग का काम पूरा हो चुका है. बस वैक्सीन के आने का इंतजार है. वैक्सीन आने के बाद अलग-अलग सेंटर पर भेजकर वैक्सीनेशन 1 माह के अंदर पूरा किया जाएगा.
Last Updated : Dec 31, 2020, 12:35 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.