वाराणसी: सबसे उम्रदराज व्यक्ति शिवानंद बाबा ने बुधावर को टीकाकरण के महाअभियान में हिस्सा लिया और टीका लगवाया. बाबा के आधार कार्ड और वोटर आईडी कार्ड पर 8 अगस्त 1896 जन्मतिथि अंकित है. इस प्रकार बाबा का 125 वां साल चल रहा है. शिवानंद बाबा अपने एक भक्त के साथ वाराणसी के दुर्गाकुंड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचे. जहां पर पिछले 1 महीने से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बीएचयू के इकाई के कार्यकर्ताओं ने उनका रजिस्ट्रेशन कराया और तुरंत उनका टीकाकरण किया गया.
इन चीजों का नहीं करते हैं सेवन
2 साल वृंदावन में रहने के बाद बाबा 1979 में शिव की नगरी काशी में अधिवास करने लगे. तब से लेकर बाबा यहीं रहते हैं. काशी में वास करने वाले शिवानंद बाबा का भोजन बिल्कुल ही साधारण है. बाबा फल और दूध नहीं खाते-पीते हैं. बाबा नमक और मीठे का भी प्रयोग नहीं करते हैं. वह उबला हुआ और साधारण भोजन ही ग्रहण करते हैं.
गिनीज बुक में दर्ज होना चाहिए नाम
बाबा के भक्तों का दावा है कि वह विश्व के सबसे बुजुर्ग आदमी हैं. इनका नाम गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज हो सके इसके लिए वह प्रयास कर रहे हैं. कबीर नगर क्षेत्र में बाबा एक वीडीए फ्लैट में रहते हैं. वर्ष 2017 उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में 121 वर्ष की आयु में बाबा ने पहली बार मताधिकार का प्रयोग किया था.