वाराणसी : काशी हिंदू विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 124वीं जयंती मनाई गई. इस दौरान उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई. वहीं हरिहरनाथ फाउंडेशन, काशी बौद्धिक मंच, महिला कांग्रेस बैनर तले आजमगढ़ के पूर्व डिप्टी जेलर शहीद सुरक्षाकर्मियों को सम्मानित किया.
![नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 124वीं जयंती.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-var-2-shubhas-jayanti-photo-up10036_23012021135613_2301f_01256_408.jpg)
इस दौरान पूर्व डिप्टी जेलर ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम में नेताजी सुभाष चंद्र के योगदान को कोई नहीं भूल सकता. नेताजी ने उस समय देश के लोगों को नारा दिया था, तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा.
![नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 124वीं जयंती.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-var-2-shubhas-jayanti-photo-up10036_23012021135620_2301f_01256_690.jpg)
वहीं प्रोफेसर क्षमेंद्रमणि त्रिपाठी ने बताया कि नेताजी सुभाष चंद्र जयंती के अवसर पर हरिहरनाथ फाउंडेशन, काशी बौद्धिक मंच, महिला कांग्रेस की तरफ से विश्वविद्यालय में सुरक्षाकर्मियों का सम्मान किया है. यह लोग भारतीय सैनिक रह चुके हैं. कार्यक्रम में महिला कांग्रेस की महानगर अध्यक्ष रितु पांडेय, कांग्रेस नेता संजीव सिंह, प्रजा नाथ शर्मा आदि लोग मौजूद रहे.