वाराणसी : लोकसभा चुनाव के सातवें चरण के तहत मतदान जारी है. लोकतंत्र के महापर्व में पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में मतदान का पर्व तब खास हो गया, जब 123 साल की उम्र के बाबा शिवानंद अपने मताधिकार का प्रयोग करने मतदान केंद्र पहुंचे. खास बात यह थी कि बाबा शिवानंद बिना सहारे और बिना छड़ी के मतदान केंद्र तक पहुंचे और अपने वोट डाले.
चुनावी जानकारी:-
- वाराणसी से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दूसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं.
- इस बार पीएम मोदी को कांग्रेस के अजय राय से चुनौती मिल रही है.
- सपा-बसपा गठबंधन की तरफ से समाजवादी पार्टी की शालिनी यादव भी चुनाव मैदान में हैं.
बाबा शिवानंद दुनिया के सबसे बुजुर्ग व्यक्ति
- बाबा शिवानंद का जन्म कोलकाता में हुआ था.
- बाबा शिवानंद वर्तमान में दुनिया के सबसे बुजुर्ग व्यक्ति हैं.
- आधार कार्ड में बाबा शिवानंद का जन्म 8 अगस्त 1896 अंकित है.
दूसरी बात मतदान करने आया हूं. पीएम मोदी वर्तमान में केदारनाथ और बद्रीनाथ में तपस्या कर रहे हैं और भोलेनाथ का दर्शन कल करेंगे. वह अपनी तपस्या में जरूर सफल होंगे.
-बाबा शिवानंद