वाराणसी: बनारस और स्वाद दोनों एक ही हैं, क्योंकि बनारस में आपको वैसे तो जिंदगी का हर स्वाद चखने को मिलेगा लेकिन खाने पीने के मामले में बनारस का कोई सानी नहीं है और अगर बात की जाए बनारस में बिकने वाली लस्सी की तो बनारस के पुराने मोहल्ले में ब्लू लस्सी शॉप आपको लस्सी की 120 से ज्यादा वैरायटी परोसने के लिए जानी जाती है, तो चलिए इस लस्सी शॉप की खासियत और यहां मिलने वाली रस्सी के स्वाद को हम भी चखते हैं और आपको जायके की उस दुनिया में ले जाते हैं जहां हर भारतीय जाकर अपनी जुबान को स्वाद का सुकून देना चाहता है.
यूपी का स्वाद: काशी की ब्लू लस्सी शॉप पर मिलती हैं 120 तरह की लस्सी - up news
ईटीवी भारत पर हम आपके लिए लेकर आए हैं यूपी का स्वाद, स्वाद जो हमारी पहचान बन चुका है. लखनऊ की चाट-कबाब से लेकर बनारस के पान और मलैयो तक मथुरा के पेड़ों से आगरा के पेठे तक. हम उत्तर प्रदेश के कोने कोने से आपको ऐसे जायकों से रुबरु करवाएंगे जो जुबां से उतर तक सीधे हमारे दिल तक पहुंचते हैं. इसी स्वाद का संसकरण को हम शुरु कर रहे हैं साहित्य, संगीत, संस्कार और शिक्षा की नगरी बनारस से, और बनारस में हम शुरु कर रहे हैं यहां की कचौड़ी गली में बिकने वाली मशहूर ब्लू लस्सी से. यह लस्सी यूपी ही नहीं कोरिया तक अपने जलवे बिखेर चुकी है. तो आइये लेकर चलते हैं 90 साल पुरानी इस दुकान पर जहां मिलती है यूपी के बेहतरीन स्वाद की एक बानगी.
वाराणसी: बनारस और स्वाद दोनों एक ही हैं, क्योंकि बनारस में आपको वैसे तो जिंदगी का हर स्वाद चखने को मिलेगा लेकिन खाने पीने के मामले में बनारस का कोई सानी नहीं है और अगर बात की जाए बनारस में बिकने वाली लस्सी की तो बनारस के पुराने मोहल्ले में ब्लू लस्सी शॉप आपको लस्सी की 120 से ज्यादा वैरायटी परोसने के लिए जानी जाती है, तो चलिए इस लस्सी शॉप की खासियत और यहां मिलने वाली रस्सी के स्वाद को हम भी चखते हैं और आपको जायके की उस दुनिया में ले जाते हैं जहां हर भारतीय जाकर अपनी जुबान को स्वाद का सुकून देना चाहता है.