ETV Bharat / state

काशी में बढ़ रहा कोरोना का खतरा, मिले 12 नए मरीज - वाराणसी न्यूज

देश के विभिन्न राज्यों के साथ उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में भी कोविड के मामलों में इजाफा देखने को मिल रहा है. शुक्रवार को जिले में कोरोना के 12 नए मामले सामने आए हैं.

कॉन्सेप्ट इमेज.
कॉन्सेप्ट इमेज.
author img

By

Published : Mar 13, 2021, 1:37 AM IST

वाराणसी: देश के विभिन्न राज्यों के साथ उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में भी कोविड के मामलों में इजाफा देखने को मिल रहा है. बीते दिनों जहां जिले में कोविड मरीजों की संख्या न के बराबर हो गई थी तो वहीं इन दिनों कोविड मरीजों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है, जिसको लेकर स्वास्थ्य महकमा भी चिंतित है और लगातार लोगों से अपील कर रहा है कि लोग कोविड का टीका लगवाएं और इस महामारी से खुद को सुरक्षित रखें.

मिले कुल 12 नए मरीज
यदि ताजा मामलों की बात करें तो शुक्रवार को वाराणसी जिले में कुल 12 कोविड के नए मामले सामने आए हैं. वहीं 6 मरीज इस महामारी से जंग जीत कर स्वस्थ हुए हैं. बता दें कि जिले में बीते कई महीनों से दो-तीन ही संक्रमित मरीज मिला करते थे, लेकिन आज इस आंकड़े ने सभी के माथे पर चिंता की लकीर खींच दी है. यदि जिले में अब तक कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की बात करें तो इनकी संख्या 22,059 रही है, जिनमें से 377 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 21,621 लोग संक्रमण से स्वस्थ हुए हैं. वर्तमान में सक्रिय संक्रमित मरीजों की संख्या 61 है.

इसे भी पढ़ें:- यूपी में कोरोना का 1 साल, ऐसा रहा प्रदेश का हाल

56 केन्द्रों पर 6,610 लाभार्थियों को लगा कोविड का टीका
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. वीबी सिंह ने बताया कि तीसरे चरण में 60 वर्ष की उम्र के ऊपर वालों और गंभीर बीमारी से ग्रसित 45 से 59 वर्ष तक के लोगों का शुक्रवार को टीकाकरण किया गया. आज जिले के 56 केन्द्रों पर लक्ष्य 7,400 के सापेक्ष 6,610 कुल 82 फीसदी लोगों का टीकाकरण किया गया. इसमें से 60 वर्ष से ऊपर 5,699 व्यक्तियों एवं 45 से 59 वर्ष तक के गंभीर रोगों से ग्रसित 591 लाभार्थियों को कोविड का पहला टीका लगाया गया.

वाराणसी: देश के विभिन्न राज्यों के साथ उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में भी कोविड के मामलों में इजाफा देखने को मिल रहा है. बीते दिनों जहां जिले में कोविड मरीजों की संख्या न के बराबर हो गई थी तो वहीं इन दिनों कोविड मरीजों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है, जिसको लेकर स्वास्थ्य महकमा भी चिंतित है और लगातार लोगों से अपील कर रहा है कि लोग कोविड का टीका लगवाएं और इस महामारी से खुद को सुरक्षित रखें.

मिले कुल 12 नए मरीज
यदि ताजा मामलों की बात करें तो शुक्रवार को वाराणसी जिले में कुल 12 कोविड के नए मामले सामने आए हैं. वहीं 6 मरीज इस महामारी से जंग जीत कर स्वस्थ हुए हैं. बता दें कि जिले में बीते कई महीनों से दो-तीन ही संक्रमित मरीज मिला करते थे, लेकिन आज इस आंकड़े ने सभी के माथे पर चिंता की लकीर खींच दी है. यदि जिले में अब तक कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की बात करें तो इनकी संख्या 22,059 रही है, जिनमें से 377 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 21,621 लोग संक्रमण से स्वस्थ हुए हैं. वर्तमान में सक्रिय संक्रमित मरीजों की संख्या 61 है.

इसे भी पढ़ें:- यूपी में कोरोना का 1 साल, ऐसा रहा प्रदेश का हाल

56 केन्द्रों पर 6,610 लाभार्थियों को लगा कोविड का टीका
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. वीबी सिंह ने बताया कि तीसरे चरण में 60 वर्ष की उम्र के ऊपर वालों और गंभीर बीमारी से ग्रसित 45 से 59 वर्ष तक के लोगों का शुक्रवार को टीकाकरण किया गया. आज जिले के 56 केन्द्रों पर लक्ष्य 7,400 के सापेक्ष 6,610 कुल 82 फीसदी लोगों का टीकाकरण किया गया. इसमें से 60 वर्ष से ऊपर 5,699 व्यक्तियों एवं 45 से 59 वर्ष तक के गंभीर रोगों से ग्रसित 591 लाभार्थियों को कोविड का पहला टीका लगाया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.