वाराणसी: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या पर उमराहा स्थित किड्स विला इंग्लिश स्कूल में महिला सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की मुख्य अतिथि मिसेज इंडिया इंटरनेशनल रोशनी कुशल जायसवाल ने 101 महिलाओं को सम्मानित किया. कार्यक्रम में महिलाओं ने सम्मान प्राप्त कर खुद को गौरवान्वित महसूस किया.
रंगारंग कार्यक्रमों की हुई प्रस्तुति
कार्यक्रम के दौरान महिला सम्मान को केंद्रित करते हुए रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति की गई. कार्यक्रम में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से महिलाओं ने शिरकत की. मिसेज इंडिया इंटरनेशनल रोशनी कुशल जायसवाल को अपने बीच पाकर महिलाओं ने कहा कि ये हमारे लिए गौरव का विषय है और इससे हमें जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा मिली. महिला दिवस विशेष कार्यक्रम होने के नाते इसमें महिलाओं ने भी रुचि दिखाई और कार्यक्रम में अपनी कला का प्रदर्शन किया.
मिसेज इंडिया ने की तारीफ
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि और महिलाओं के लिए प्रेरणा बनने वाली रोशनी कुशल जायसवाल ने कहा कि महिला सम्मान में इस प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन होना स्वयं में ही गौरव का विषय है. उन्होंने कहा कि यह ऐसा पहली बार हो रहा है कि इतने बड़े स्तर पर महिलाओं का सम्मान किया जा रहा है. ऐसे में महिला होने पर गर्व की अनुभूति हो रही है.