वाराणसी: भाजपा का लक्ष्य है कि यूपी में पूरे 50 लाख भाजपा के नए सदस्य बनाए जाएं. इसके तहत जिले के अस्सी घाट पर शनिवार को 100 नाविकों को बीजेपी की सदस्यता दिलाई गई. यह सदस्यता सुनील बंसल ने दिलाई. वहीं डिजिटल इंडिया के तहत नाविकों के मोबाइल पर सुनील बंसल ने खुद नंबर डायल कर उन्हें पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई.
आज अस्सी घाट पर हम लोगों ने निषाद समाज के लगभग 100 लोगों को सदस्यता दिलाई है. आने वाले दिनों में हम विभिन्न समाज के लोगों के पास जाकर सदस्यता दिलाएंगे. भारतीय जनता पार्टी को मजबूत बनाएंगे. उत्तर प्रदेश में हम 50 लाख नए भारतीय जनता पार्टी के सदस्य बनाएंगे यह हमारा लक्ष्य है.
-सुनील बंसल, संगठन मंत्री, भाजपा