वाराणसीः जिले के सारनाथ क्षेत्र में लगातार चोरी और चेन स्नेचिंग की घटनाएं सामने आ रही हैं, जिससे आमजन में भय व्याप्त हो गया है. खजुही मोहल्ले में रविवार रात चोर मकान के दूसरे तल पर सीढ़ी लगाकर चढ़ गए और अलमारी तोड़कर लाखों रुपये की नकदी सहित आभूषण उठा ले गए.
खजुही निवासी विनोद कुमार पाण्डेय आर्मी में हवलदार पद से सेवानिवृत्त हुए हैं. नवंबर में ही उनकी बेटी का तिलक होना है. परिजनों ने बताया कि तिलक के लिए घर में पैसा रखा हुआ था. तिलक होने से पहले ही चोरी की इस घटना से पूरे परिवार पर आफत आ पड़ी है.
परिजनों के अनुसार रविवार रात चोरों ने मकान में सीढ़ी लगाकर दूसरे तल पर चढ़कर दो कमरे में सो रहे परिवार के कमरे की कुंडी बाहर से बंद कर दी. तीसरे कमरे में रखी अलमारी को तोड़कर उसमें रखा 4 लाख 50 हजार रुपये नकद और करीब 5 लाख के सोने-चांदी के आभूषण उठा ले गए. सुबह तीन बजे बहू प्रीति उठी तो बाहर से दरवाजा बंद था. उसने अपनी सास को फोन किया तब दरवाजा खुला. जानकारी होने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच-पड़ताल में जुट गई.
सुनील ने बताया कि रात 12 बजे तक हम सभी लोग जाग रहे थे. उसके बाद सभी लोग अपने-अपने कमरे में सोने चले गए थे. चोरों ने रात में 12 से 3 के बीच चोरी की घटना को अंजाम दिया.