उन्नाव: जिले के सोहरामऊ थाना अंतर्गत पड़ने वाले मिर्जापुर गांव में रविवार को एक कोरोना संक्रमित मरीज मिलने से सनसनी फैल गई. इस तरह से जिले में अब कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर पांच पहुंच गई है. एहतियातन प्रशासन ने मिर्जापुर गांव की सभी सीमाओं को सील करते हुए सैनिटाइजेशन शुरू कर दिया है.
7 मई को मुंबई से मिर्जापुर गांव पहुंचा था युवक
दरअसल, युवक 7 मई को मुंबई से कुछ दूर ट्रक और शेष रास्ता पैदल तय कर उन्नाव पहुंचा था. गांव पहुंचने की सूचना मिलने पर प्रशासन ने युवक को सरस्वती मेडिकल कॉलेज में आइसोलेट कराया था. उसका सैंपल कोरोना जांच कराने के लिए भेजा गया था. रविवार को प्राप्त रिपोर्ट से युवक में कोविड-19 होने की पुष्टि हुई है, जिसके बाद उसे राजधानी लखनऊ इलाज के लिए शिफ्ट कर दिया गया है.
जिला प्रशासन संक्रमित युवक के संपर्क में आए लोगों की चेन तैयार कर रहा है. सुरक्षा के लिहाज से मिर्जापुर गांव की एक किलोमीटर तक सभी सीमाओं को पूरी तरह से सील कर सैनिटाइज किया जा रहा है.
कोरोना पॉजिटिव युवक मुंबई में रहकर काम करता था. पीड़ित युवक 7 मई को अपने गांव मिर्जापुर आया था. डॉ. आशुतोष, सीएमओ