उन्नाव: बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र में शारदा नहर में डूबने से युवक की मौत हो गई. युवक चार सदस्यीय परिवार के भरण-पोषण का इकलौता सहारा था.
बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र नगर के नानामऊ मार्ग तिराहा निवासी स्वर्गीय राम गोपाल गुप्ता का पुत्र प्रिंस गुप्ता (22) बीएससी द्वितीय वर्ष का छात्र था. वह अपने पांच दोस्तों के साथ शारदा नहर में स्नान करने के लिए गया था. अचानक वह गहरे में पानी में चला गया और डूबने लगा.
शोर सुनकर ग्रामीण दौड़े और गहरे पानी से छात्र को बेहोशी की हालत में बाहर निकाला. छात्र को बेहोश देखकर उसके पांचों साथी भाग निकले. तभी वहां से गुजर रहे दो सिपाहियों ने उसे सीएचसी पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना पर पहुंची मां ज्योति, बड़ी बहन प्रियंका (24 वर्ष) तथा छोटा भाई अहम (13) बेसुध होकर रोने लगे. पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
बताया गया कि छात्र के पिता गोपाल गुप्ता तथा चाचा राजाराम गुप्ता की मृत्यु कई वर्ष पहले हो गई थी. प्रिंस गुप्ता पढ़ाई के साथ ही मांगलिक कार्यक्रमों में डेकोरेशन का काम भी करता था. वह अपनी कमाई से परिवार के चार सदस्यों का पालन पोषण करता था. उसकी मौत ने पूरे परिवार को हिलाकर रख दिया.
सिपाहियों ने टोका था
कोतवाली के दो हल्का सिपाही कलवारी महम्दाबाद मार्ग पर स्थित नहर पुल के ऊपर से गश्त के करते हुए गुजरे थे. सिपाहियों ने नहर में नहा रहे युवकों को टोका था और गहरे पानी से दूर रहने के लिए कहा था. इसके बावजूद युवकों ने नहीं सुनी और एक युवक की मौत हो गई.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप