उन्नावः अजगैन कोतवाली क्षेत्र के मदनापुर गांव में मंगलवार को दो दोस्तों के साथ नहाने गए एक युवक की नहर में डूब गया. मौके पर मौजूद लोगों ने उसे बाहर निकाला. आसपास के लोग उसे लेकर इलाज के लिए लखनऊ जा रहे थे, तभी रास्ते में उसने दम तोड़ दिया. बताया जा रहा है कि 17 दिन पहले युवक की शादी हुई थी. मौत की खबर सुनते ही घर में कोहराम मच गया और जिस घर में अभी खुशी का महौल था वो मातम में बदल गया.
बता दें कि अजगैन कोतवाली क्षेत्र के मदनापुर गांव निवासी अमित कुमार (24) पुत्र अमृतलाल अपने दो दोस्तों शाहिल निवासी कोटझलोतर और नफीस मदनापुर के साथ नहाने के लिए नरायपुर के पास स्थित नहर में गया था. तीनों लोग नहा रहे थे, तभी अमित का पैर फिसला और वह नहर में डूबने लगा. साथ में नहा रहे दोनों दोस्तों ने शोर मचाया तो आसपास के लोग दौड़े और उसको बाहर निकाला गया.
उसकी हालत गंभीर होने से आसपास के लोग और परिवार के लोग उसको लेकर लखनऊ के लिये निकले. लखनऊ ले जाते समय रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया. मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. युवक 17 दिन पहले सोहरामऊ थाना क्षेत्र के सहरावां गांव की रहने वाली पूनम के साथ हुई थी. अभी घर पर खुशी का माहौल था. दुल्हन की हाथों की मेहंदी भी नहीं झूटी थी और उससे पहले ही सुहाग उजड़ गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
पढ़ेंः ससुराल पहुंचने से पहले ही विधवा हो गई दुल्हन, सड़क हादसे में दूल्हे की मौत