उन्नावः अपराधियों के मन से पुलिस का भय बिल्कुल खत्म होता जा रहा है. बुधवार को जिले में एक ऐसा ही मामला सामने आया है. जिले में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक कमर में अवैध असलहा लगाकर गांव वालों को डराते हुए नजर आ रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अधीक्षक ने मामले को संज्ञान में लेते हुए कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.
कोतवाली गंगाघाट के हाजीपुर गांव में युवक का कमर में अवैध असलहा लगाए वीडियो वायरल हुआ है. बताया जा रहा है कि युवक गांव में अवैध असलहों का प्रदर्शन करते हुए गांव वालों के सामने रौब झाड़ रहा था, जो युवक कमर में तमंचा लगाए हुए है, वह हाजीपुर गांव का रहने वाला बताया जा रहा है.
पढ़ें- उन्नावः कूड़ा निस्तारण के लिए नगरपालिका का 4 करोड़ रुपये का मास्टर प्लान तैयार
वहीं कमर में तमंचा लगाए युवक का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. एसपी ने बताया कि वायरल वीडियो को लेकर इंस्पेक्टर गंगाघाट से बात की है और उन्हें इसकी जांच के आदेश दे दिए गए हैं.