उन्नाव. जनपद के सदर कोतवाली क्षेत्र स्थित सिद्धनाथ मंदिर में एक युवक अवैध असलहा लेकर घुस गया. युवक ने मंदिर में घुसकर तोड़फोड़ की. आरोप है कि मंदिर के पुजारी ने युवक को मना किया गया तो उसने पुजारी के साथ मारपीट करते हुए उन पर असलहा तान दिया और जान से मारने की कोशिश की. मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को असलहा समेत गिरफ्तार कर लिया.
उन्नाव के सदर कोतवाली क्षेत्र में स्थित सिद्धनाथ मंदिर में उस समय हड़कंप मच गया जब एक युवक अवैध असलहा लेकर सिद्धनाथ मंदिर के अंदर हंगामा करने लगा. आरोप है कि युवक ने मंदिर में रखी मूर्तियां, त्रिशूल व अन्य सामग्री को क्षति पहुंचाई. वहीं, मंदिर के पुजारी ने युवक को मना किया तो युवक संतोष पांडे निवासी एबी नगर ने मंदिर के पुजारी अंबरीश कुमार गोस्वामी पर असलहा तानते हुए उनके साथ मारपीट की.
पुजारी ने इसकी सूचना पुलिस को दी तो युवक मंदिर के अंदर घुस गया और मंदिर का दरवाजा बंद कर लिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने सतर्कता से युवक को पकड़कर उसके पास से असलहा बरामद कर लिया. मीडिया से बात करते हुए सदर कोतवाली इंचार्ज ओपी राय ने बताया की युवक का नाम संतोष पांडे हैं.
युवक उन्नाव शहर के एबी नगर मोहल्ले का रहने वाला है. संतोष पांडे के परिजनों ने बताया कि यह करीब चार रोज से मानसिक रूप से परेशान हैं जिसके चलते गुरूवार को सिद्धनाथ मंदिर पहुंचकर वहां मंदिर के पुजारी अंबरीष गोस्वामी पर असलहा तान दिया व मारपीट की. बताया कि युवक पर पुजारी की तरफ से दी गई तहरीर व आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.
पढ़ेंः ज़िलाधिकारी ने की प्रदीप मेहरा से मुलाकात, दिया हर संभव मदद का आश्वासन
उधर, सिद्धनाथ मंदिर के पुजारी अंबरीश गोस्वामी ने बताया कि एक युवक असलहा लेकर आया और मंदिर में तोड़फोड़ करने लगा. उनके द्वारा मना करने पर आरोपी ने हाथापाई की. उन्होंने जब इसकी सूचना पुलिस को दी तो पुलिस ने मौके से किसी तरह युवक को पकड़ लिया. पुजारी ने बताया कि वह नहीं जानते यह युवक कौन था, कहां से आया था और इसका क्या मकसद था.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप