ETV Bharat / state

उन्नाव में सीएम योगी आदित्यनाथ के हमशक्ल की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत - सुरेश कुमार योद्धा की मौत

उन्नाव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हमशक्ल सुरेश कुमार योद्धा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया है. पीएम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की बात कही जा रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Aug 11, 2023, 11:06 PM IST

उन्नाव: जिले में सीएम योगी के हमशक्ल भगवाधारी युवक की संदिग्ध हालात में मौत हो गई. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने बताया कि रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. युवक ने विधानसभा चुनाव में सपा के लिए प्रचार भी किया था. उस दौरान सपा मुखिया अखिलेश यादव ने मजाक-मजाक में कहा था कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी सपा में शामिल हो गए हैं.

सुरेश कुमार योद्धा की मौत पर अखिलेश यादव ने जताया दुख
सुरेश कुमार योद्धा की मौत पर अखिलेश यादव ने जताया दुख

उन्नाव के सोहरामऊ थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित चौपाई गांव के रहने वाले सुरेश कुमार योद्धा की शक्ल कुछ-कुछ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलती-जुलती थी. सुरेश कुमार भगवा वस्त्र पहनता था. 2022 के विधानसभा चुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सुरेश कुमार के साथ प्रचार भी किया था. लोगों से कहा था कि देखो योगी आदित्यनाथ भी उनके साथ आ गए हैं. वह सपा में शामिल हो गए हैं, गुरुवार रात को तबीयत खराब होने के चलते युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. यहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक सुरेश की पत्नी सरिता वर्मा उद्योग निदेशालय में सांख्यिकी अधिकारी हैं. वही ग्रामीणों में चर्चा है कि 27 जुलाई को पड़ोसियों ने युवक से मारपीट की थी. इससे मौत हो गई. ग्रामीणों में यह भी चर्चा है कि डीजीपी से शिकायत के बाद भी पुलिस ने रिपोर्ट नहीं दर्ज की थी. मनमानी तहरीर लिखने का दबाव बनाते रहे। हालांकि पुलिस इस मामले को झूठा करार दे रही है.
अखिलेश यादव के साथ सीएम योगी के हमशक्ल
अखिलेश यादव के साथ सीएम योगी के हमशक्ल
वही जैसे ही सुरेश की मौत की खबर सामने आई तो समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी ट्वीट कर कहा कि सपा के प्रचारक के रूप में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले सुरेश ठाकुर की पीट-पीटकर हत्या की घटना अत्यंत हृदय विदारक है. सरकार से अपील है कि वह जल्द से जल्द दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई करे. भावभीनी श्रद्धांजलि.

वहीं मीडिया से बात करते हुए हसनगंज एसओ संतोष कुमार सिंह ने बताया कि गुरुवार को थाना सोहरामऊ क्षेत्र के अंतर्गत स्थित चौपाई गांव के रहने वाले सुरेश पुत्र सुभाष की जिला अस्पताल उन्नाव में मौत हो गई. सूचना पर थाना सोहरामऊ पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची. सुरेश के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं है. पीएम रिपोर्ट में हार्ट अटैक से मृत्यु होना पाया गया है. उन्होंने बताया मारपीट से मृत्यु होने की सूचना गलत है.


यह भी पढ़ें: सीएम योगी के हमशक्ल ने कहा- 'मैं बब्बर शेर, आदित्यनाथ शरणार्थी'

यह भी पढ़ें: लखनऊ जनसभा में दिखे सीएम योगी के हमशक्ल, बोले- उन्हें अपना गुरू मानता हूं

उन्नाव: जिले में सीएम योगी के हमशक्ल भगवाधारी युवक की संदिग्ध हालात में मौत हो गई. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने बताया कि रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. युवक ने विधानसभा चुनाव में सपा के लिए प्रचार भी किया था. उस दौरान सपा मुखिया अखिलेश यादव ने मजाक-मजाक में कहा था कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी सपा में शामिल हो गए हैं.

सुरेश कुमार योद्धा की मौत पर अखिलेश यादव ने जताया दुख
सुरेश कुमार योद्धा की मौत पर अखिलेश यादव ने जताया दुख

उन्नाव के सोहरामऊ थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित चौपाई गांव के रहने वाले सुरेश कुमार योद्धा की शक्ल कुछ-कुछ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलती-जुलती थी. सुरेश कुमार भगवा वस्त्र पहनता था. 2022 के विधानसभा चुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सुरेश कुमार के साथ प्रचार भी किया था. लोगों से कहा था कि देखो योगी आदित्यनाथ भी उनके साथ आ गए हैं. वह सपा में शामिल हो गए हैं, गुरुवार रात को तबीयत खराब होने के चलते युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. यहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक सुरेश की पत्नी सरिता वर्मा उद्योग निदेशालय में सांख्यिकी अधिकारी हैं. वही ग्रामीणों में चर्चा है कि 27 जुलाई को पड़ोसियों ने युवक से मारपीट की थी. इससे मौत हो गई. ग्रामीणों में यह भी चर्चा है कि डीजीपी से शिकायत के बाद भी पुलिस ने रिपोर्ट नहीं दर्ज की थी. मनमानी तहरीर लिखने का दबाव बनाते रहे। हालांकि पुलिस इस मामले को झूठा करार दे रही है.
अखिलेश यादव के साथ सीएम योगी के हमशक्ल
अखिलेश यादव के साथ सीएम योगी के हमशक्ल
वही जैसे ही सुरेश की मौत की खबर सामने आई तो समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी ट्वीट कर कहा कि सपा के प्रचारक के रूप में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले सुरेश ठाकुर की पीट-पीटकर हत्या की घटना अत्यंत हृदय विदारक है. सरकार से अपील है कि वह जल्द से जल्द दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई करे. भावभीनी श्रद्धांजलि.

वहीं मीडिया से बात करते हुए हसनगंज एसओ संतोष कुमार सिंह ने बताया कि गुरुवार को थाना सोहरामऊ क्षेत्र के अंतर्गत स्थित चौपाई गांव के रहने वाले सुरेश पुत्र सुभाष की जिला अस्पताल उन्नाव में मौत हो गई. सूचना पर थाना सोहरामऊ पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची. सुरेश के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं है. पीएम रिपोर्ट में हार्ट अटैक से मृत्यु होना पाया गया है. उन्होंने बताया मारपीट से मृत्यु होने की सूचना गलत है.


यह भी पढ़ें: सीएम योगी के हमशक्ल ने कहा- 'मैं बब्बर शेर, आदित्यनाथ शरणार्थी'

यह भी पढ़ें: लखनऊ जनसभा में दिखे सीएम योगी के हमशक्ल, बोले- उन्हें अपना गुरू मानता हूं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.