उन्नाव : जनपद के कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला बंदुहार में रहने वाली एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. महिला के दाहिने कनपटी के पास गोली लगने का निशान है. मौके पर पहुंची पुलिस और डॉग स्क्वायड व फील्ड यूनिट टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया.
संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत
- गोलू सिंह उर्फ संदीप की 24 वर्षीय पत्नी ज्योति का शव खून से लथपथ मिला.
- महिला की दाहिनी कनपटी के पास गोली लगने के निशान हैं.
- सूचना मिलने पर पुलिस, डॉग स्क्वायड और फील्ड यूनिट टीम घटनास्थल पर पहुंची.
- शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
सूचना मिली कि मोहल्ला बंदुहार में ज्योति नाम की महिला ने गोली मगरकर आत्महत्या कर ली. इसके बाद मौके पर पहुंचकर हमने घटनास्थल का निरीक्षण किया. प्रथम दृष्टया महिला के दाहिनी कनपटी पर गोली लगी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. आगे विधिक कार्रवाई की जाएगी.
उमेश त्यागी, सीओ सिटी, उन्नाव