उन्नाव : बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र सिघूपुर बेरिया गाड़ा के मजरा अचल पुरवा में गृह कलह के चलते महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सिंघूपुर बेरिया गाड़ा के मजरा अचल पुरवा में गृहकलह के चलते एक 35 वर्षीय महिला ने फांसी पर झूल कर आत्महत्या कर ली.
यह भी पढ़ें : छेड़छाड़ से आहत छात्रा ने खाया जहर, हालत गंभीर
खाना पकाने को लेकर हुई थी कहासुनी
अचलपुरवा निवासी अरुण कुमार सिंह और उनकी पत्नी पूजा के बीच खाना पकाने को लेकर देर शाम कहासुनी हुई थी. इसी से नाराज होकर देर शाम पूजा अपने कमरे में छत में लगे पंखे से साड़ी के सहारे फांसी पर झूल गई. जब पति सहित अन्य परिजनों को घटना की जानकारी हुई तो परिजनों ने पूजा को फांसी के फंदे से नीचे उतारा. उसके बाद परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया. पूजा के बच्चे आदर्श (6 वर्ष), अंजलि (4 वर्ष) तथा शोभित (3 वर्ष) मां की अचानक मौत से रोते बिलखते दिखे. घटना की सूचना पूजा के मायके वालों को भी दी गई है.