उन्नाव: बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र के गांव काशीराम खेड़ा में छत की दीवार से गिरकर एक वृद्ध महिला की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र के गांव काशीराम खेड़ा निवासी 60 वर्षीय सरोजिनी पत्नी जगन्नाथ अपने घर में बनी कच्ची कोठरी की दीवार पर चढ़कर सेम तोड़ रही थीं. इसी दौरान उनका पैर फिसल गया और संतुलन बिगड़ने कारण वह छत की दीवार से नीचे जमीन पर आ गिरीं. ऊंचाई से गिरने के कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गई.
यह भी पढ़ेंः तेल भरवाने के विवाद में पेट्रोल पंप पर हुई मारपीट
अस्पताल जाते समय तोड़ा दम
सरोजिनी को जमीन पर गिरा देख परिजन आनन-फानन उन्हें बांगरमऊ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाने लगे. इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते में ही सरोजिनी की मौत हो गई. उसकी मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची बेहटा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जिला पोस्टमार्टम हेतु भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी।