उन्नाव: बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सहदानी निवासी सरजू प्रसाद कोतवाली में चौकीदार के पद पर कार्यरत था. करीब 5 साल पहले सरजू की पत्नी उसे छोड़ कर चली गयी थी. सरजू प्रसाद के मां की भी तबीयत ठीक नहीं रहती है.
शनिवार को सरजू प्रसाद देर से घर आया और अपने कमरे में चला गया. जब वह देर तक कमरे से बाहर नहीं आया, तब उसकी मां उसे कमरे से बुलाने गई. मां जब कमरे के पास गई तो देखा कि सरजू ने फांसी लगा ली है. मां के शोर मचाने से पड़ोसी घटनास्थल पर पहुंचे व पुलिस को सूचना दी गई.
मौके पर पहुंचे कोतवाली प्रभारी श्याम कुमार पाल ने बताया कि सरजू ने आत्महत्या किस वजह से की, अभी इन कारणों का पता नहीं चला है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.