उन्नाव: जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2021 के अंतर्गत 2 पंचायतों में सोमवार को प्रधान पद के उम्मीदवार के चयन के लिए मतदान शुरू हो गया है. वहीं आज इसी मतदान के दौरान जनपद में पंचायतों के रिक्त चल रहे वार्ड सदस्यों के चुनाव को लेकर भी वोट डालना शुरू हो गया है. मतदान संबंधित ब्लॉक में आज सुबह 8:00 बजे से शुरू हुआ है, जिसमें मतदाता कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान कर रहे हैं.
आपको बता दें उन्नाव में दो प्रधान और 152 ग्राम पंचायत सदस्यों का चुनाव होना था, जिसको लेकर सोमवार सुबह से मतदान शुरू हो गया है. इनमें दोनों प्रधानों की मौत के बाद हफीजाबाद व बिछिया पंचायत की प्रधान की सीट रिक्त हो गई थी, जिसको लेकर आज उपचुनाव के लिए मतदान हो रहा है. हफीजाबाद में दिवंगत प्रधान मंशाराम की पत्नी मालती, बेटा आशीष, बैजनाथ, संतोष और संदीप चुनावी मैदान में है.
यह भी पढ़ें- हेमा मालिनी ने की मथुरा में भव्य कृष्ण मंदिर बनाने की मांग, बोली- यहीं से चुनाव लड़ें सीएम योगी
वहीं बिछिया में दिवंगत प्रधान रानी की सास भगवानदेई, रश्मि यादव, सुमन लोधी और सुधा चुनाव लड़ रही हैं. बिछिया में ग्राम प्रधान उपचुनाव के लिए 3 पोलिंग पार्टियां मतदान का कार्य संभाल रही हैं. वहीं फतेहपुर 84 की ग्राम पंचायत हफीजाबाद के लिए भी 3 पोलिंग पार्टियां मतदान का कार्य देख रही हैं. वहीं मतदान के बाद 21 दिसंबर को सुबह 8:00 बजे से इन चुनाव की मतगणना भी शुरू हो जाएगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप