उन्नाव: जिले में सरकार की ओर से आवारा अन्ना गोवंश की स्थिति सुधारने के लिए बनाई गई योजनाओं पर जिला प्रशासन सिर्फ पलीता लगाता नजर आ रहा है. यहां न सिर्फ गोवंश की दुर्दशा अपने चरम पर पहुंचती जा रही है, बल्कि इन बिचारे बेजुबानों की वजह से परेशान लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है. जिसके चलते अब ग्रामीण इन्हें पकड़ कर प्राथमिक विद्यालयों में बंद करने लगे हैं.
मियागंज ब्लाक क्षेत्र के ग्राम पंचायत बीरमपुर में आक्रोशित ग्रामीणों ने आवारा अन्ना गोवंश को प्राथमिक विद्यालय में बंद कर दिया. इसके बाद जमकर हंगामा किया. मौके पर पहुंचीं पुलिस ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया. इसके बावजूद भी ग्रामीणों का आक्रोश शांत नहीं हुआ. ग्रामीणों का कहना है कि प्रधान ने गौशाला के नाम पर आए धन का बंदरबांट किया है. यदि स्थाई गौशाला का प्रबंध किया गया होता तो किसान की फसलें बर्बाद नहीं हुईं होती.
यह भी पढ़ें: लखनऊ: कुत्ता पालने का है शौक तो लाइसेंस लेना न भूलें, नहीं तो भरना होगा जुर्माना
वहीं, दूसरी ओर ब्लॉक नवाबगंज क्षेत्र के बिरसिंहपुर ग्राम सभा में भी ग्रामीणों ने अन्ना गोवंश को प्राथमिक विद्यालय में बंद कर दिया. मौके पर पहुंचीं पुलिस ने आवारा गौवंश को दूसरी जगह शिफ्ट करने की बात कहकर ग्रामीणों को समझाया. ग्रामीणों का कहना है कि गांव में गौशाला का शिलान्यास भी हो गया है. उसके बावजूद भी आवारा अन्ना गोवंश खड़ी फसल को बर्बाद कर रहे हैं.
प्राथमिक विद्यालय की प्रबंधक का कहना है कि ग्रामीणों ने अन्ना गौवंश को प्राथमिक स्कूल बंद कर दिया था. जिसके बारे में खंड शिक्षा अधिकारी को सूचित किया गया. इसके बाद उप जिलाधिकारी को सूचित किया गया. उन्होंने समस्या जल्द दूर करने की बात कही है.