उन्नावः जिले में सोशल मीडिया में बच्चा चोरी के आरोप में महिला की पिटाई का वीडियो वायरल हुआ है. वायरल वीडियो 24 अगस्त पुरवा कोतवाली क्षेत्र का बताया जा रहा है. हालांकि स्थानीय पुलिस के मुताबिक बच्चा चोरी और महिला से मारपीट के मामले की किसी ने थाने में शिकायत दर्ज नहीं की है.
पढ़ें- अगर आपको मिला है बच्चा चोरों का एसएमएस तो पुलिस की बात सुनिए
महिला की पिटाई का वायरल हुआ वीडियो-
- जिले में बच्चा चोरी की घटनाएं आग की तरह फैल रही है.
- इसके चलते कई जगह से मारपीट की खबरे लगातार आ रही है.
- ऐसी ही एक घटना जिले के पुरवा कोतवाली क्षेत्र का बताया जा रहा है.
- जहां एक महिला को बच्चा चोरी के आरोप में ग्रामीण पीट रहे हैं.
- इसका वायरल वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है.
- वहीं स्थानीय पुलिस का कहना है कि न ही किसी ने बच्चा चोरी होने और न ही मारपीट की शिकायत दर्ज कराई है.
- पुलिस ने आग्रह किया है कि अफवाहों पर ध्यान न दे और न किसी से अभद्रता करें.
सभी थानों को सूचना दे दी गई है. और सभी उन्नाव की जनता से मेरी आपील है कि अफवाहों पर ध्यान न दें. यदि कही कोई इस तरह की घटना हो रही है तो तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दें.
-विनोद कुमार पांडेय, एडीशनल एसपी