उन्नाव: आशीर्वाद थाना क्षेत्र का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यहां एक युवक ने दूसरे की जमीन में रास्ता पाने के लिए अपनी ही वृद्ध मां पर डीजल से भरा हुआ एक डब्बा तेल छिड़ककर आग लगाने की कोशिश की. मौके पर माचिस न मिलने पर युवक अपनी वृद्ध मां को लेकर न्याय के लिए पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच गया. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है.
आसीवन थाना इंजार्ज अखिलेश तिवारी ने बताया कि मामला क्षेत्र के गांव बरौली का है. यहां एक युवक अपने पड़ोसी की जमीन पर निकलने के लिए रास्ते की मांग कर रहा था. जबकि दूसरे पक्ष के लोग रास्ता देने से मना कर रहे थे. जिसे लेकर दोनों पक्षों के बीच आए दिन लगातार विवाद हो रहा था. विवाद के बाद गांव निवासी युवक ने अपनी बुजुर्ग मां बिंदेश्वरी के ऊपर डीजल से छिड़क कार आग लगाने की कोशिश की. मौके पर माचिस न मिलने से युवक आग नहीं लगा पाया. इस घटना का किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया.
वायरल वीडियो में वृद्ध महिला बिंदेश्वरी बन रहे दीवार के पास लेटी हुई है. वहीं, उसका बेटा मां पर गैलन से डीजल गिराकर माचिस मांग रहा है. वीडियो में युवक कह रहा है कि वैसे भी मां मरने लायक हो चुकी है. इसको आग लगा दो. आग लगाने के बाद रास्ता आसानी से मिल जाएगा. इस पूरी घटना का वीडियो दूसरे पक्ष ने अपने मोबाइल में कैद कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.