उन्नाव: उत्तर प्रदेश पुलिस फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन की तरफ से शनिवार को पुलिस लाइन में लखनऊ जोन के एडीजी एसएन साबत की पत्नी ने वामा सारथी नर्सरी व रीडिंग सेंटर का उद्घाटन किया. इस रीडिंग सेंटर में पुलिस फैमिली के बच्चे खाली समय में पढ़ाई कर सकेंगे. वहीं वामा सारथी नर्सरी से लोग पौधे भी खरीद सकेंगे. इस कार्यक्रम में एडीजी जोन एसएन साबत भी मौजूद रहे.
प्रोफेसर सुनीता मिश्रा साबत ने कहा कि बिना ज्ञान के मनुष्य पशु के समान होता है. इसलिए वह बच्चों को पढ़ाई के लिए प्रेरित कर रही हैं. उन्होंने बताया कि गरीब बच्चे महंगी-महंगी किताबें नहीं खरीद सकते हैं. इसलिए इस सेन्टर में उन किताबों को रखा जाएगा. उन किताबों को बच्चे यहां आकर पढ़ सकते हैं. प्रोफेसर सुनीता मिश्रा साबत ने कहा कि वह खुद एक यूनिवर्सिटी में डीन है जिससे उन्हें पढ़ना बहुत अच्छा लगता है.