उन्नाव: यूपी बोर्ड की परीक्षाओं में नकल करने वालों पर शिकंजा कसने के लिए उन्नाव प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है. परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे की निगरानी के साथ ही इस बार राउटर प्रोसेसिंग के जरिए वेबकास्टिंग द्वारा मुख्यालय से अधिकारियों की निगरानी में परीक्षा कराए जाने की तैयारी है. सभी परीक्षा केंद्रों में स्टेटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती के साथ ही जोनल मजिस्ट्रेट की निगरानी में परीक्षा कराए जाने की तैयारी की गई है.
यूपी बोर्ड की 18 फरवरी से शुरू होने वाली परीक्षा को लेकर उन्नाव प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है. जिले में नकल विहीन परीक्षा कराए जाने के लिए पूरी परीक्षा पर तीसरी आंख का पहरा बैठा दिया गया है.
दरअसल उन्नाव में 112 परीक्षा केंद्रों पर 69,700 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे, जिसको लेकर परीक्षा केंद्रों को जहां 8 जोनों में बांटा गया है. वहीं जोनल मजिस्ट्रेट की तैनाती भी की गई है. यही नहीं नकल विहीन परीक्षा के लिए सभी केंद्रों पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट के साथ ही 21 सेक्टर मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गई है. 5 सचल दलों की टीम भी परीक्षा के लिए लगाई गई है.
ये भी पढ़ें- उन्नाव: रेलवे स्टेशन से लापता बच्चे का मां-बाप को है इंतजार, 4 दिनों से लगाए बैठे हैं आस
नकल करने वालों पर नकेल लगाने के लिए परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी के पहरे में परीक्षा कराने के साथ ही राउटर के जरिए वेबकास्टिंग के माध्यम से मुख्यालय में अधिकारियों की निगरानी में परीक्षा कराए जाने की तैयारी है.