उन्नाव: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर उन्नाव में 23 फरवरी को चौथे चरण में मतदान होना है. इसके चलते जिले में चुनावी कैंपेनिंग बहुत तेज चल रही है. लेकिन जिले में भारतीय जनता पार्टी की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. यहां बांगरमऊ विधानसभा के ग्रामीणों ने गांव के बाहर एक बैनर टांग दिया है. इस बैनर में लिखा है कि गांव के भीतर किसी भी बीजेपी नेता व कार्यकर्ता का आना मना है.
बता दें जिले के कुछ गांवों के लोग बीजेपी सरकार के कार्यों से संतुष्ट नहीं हैं. ग्रामीण अपने गांव के बाहर बीजेपी विरोधी बैनर टांग रहे हैं. हाल ही में उन्नाव के मोहन विधानसभा में विधायक के रिपोर्ट फाड़े गए थे. वहीं इसके बाद उन्नाव की बांगरमऊ विधानसभा के पृथ्वीखेड़ा गांव में ग्रामीणों ने एक विद्युत पोल में एक बैनर लटका दिया है. इसमें लिखा है कि गांव में किसी भी भाजपा नेता व कार्यकर्ता का आना मना है.
यह भी पढ़ें- यूपी विधानसभा के तीसरे चरण के चुनाव के लिए कल थमेगा प्रचार का शोर, 20 फरवरी को होगा मतदान
गौरतलब है कि बांगरमऊ विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी के विधायक श्रीकांत कटियार मौजूदा विधायक हैं. उन्हीं को भारतीय जनता पार्टी ने दोबारा अपना प्रत्याशी बनाया है और बांगरमऊ विधानसभा से श्रीकांत कटियार इस बार फिर चुनावी मैदान में हैं. लेकिन उनके खिलाफ जनता का भारी रोष देखने को मिल रहा है. ऐसे में जिले की बांगरमऊ विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी की लड़ाई संघर्षमय होती नजर आ रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप