उन्नाव: कोरोना वायरस संक्रमण के कारण अब पुलिस अधिकारियों को अपने कर्मियों के सेहत की चिंता सताने लगी है. इस महामारी से बचाव के लिए मास्क, हैंड ग्लव्स और सैनिटाइजर के बाद अब उन्हें फेस शील्ड दी गई है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इससे ड्यूटी के दौरान होने वाले जोखिम को कम किया जा सकेगा.
एसपी विक्रांत ने बांटे फेस शील्ड
लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने के लिए जिले की सीमाओं पर निगरानी बढ़ाई गई है. वहां बनाए गए बैरियर, नाका और चौराहों पर तैनात पुलिसकर्मियों को सुरक्षा की दृष्टि से एसपी विक्रांत ने फेस शील्ड का वितरण किया है.
पुलिस अधीक्षक विक्रांत ने कहा कि कर्मचारियों की सुरक्षा को लेकर विभाग गंभीर है. इसके चलते उन्हें हर जरूरी संसाधन उपलब्ध कराए जा रहे हैं. इससे ड्यूटी के दौरान संक्रमण का जोखिम काफी कम रहेगा.