ETV Bharat / state

उन्नाव: SP ने 'पुलिस पाठशाला' में पुलिसकर्मियों को सिखाया सदाचार

उत्तर प्रदेश में उन्नाव जिले में 'पुलिस की पाठशाला' का आयोजन किया गया. इस पाठशाला में पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने समस्त थानाध्यक्षों, चौकी प्रभारियों, उपनिरीक्षकों सहित लगभग 500 पुलिसकर्मियों को संबोधित कर अपने भीतर 'सेवा भाव' जगाने की अपील की.

ETV BHARAT
सेवक की भावना से काम करें पुलिसकर्मी-SP
author img

By

Published : Feb 2, 2020, 11:31 PM IST

उन्नाव: जिले के निराला प्रेक्षागृह में 'पुलिस की पाठशाला' का आयोजन किया गया. इस पाठशाला में पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने समस्त थानाध्यक्षों, चौकी प्रभारियों, उपनिरीक्षकों सहित लगभग 500 पुलिसकर्मियों को संबोधित कर अपने भीतर 'सेवा भाव' जगाने की अपील की. उन्होंने पुलिसकर्मियों से नागरिकों के साथ शिष्ट, सभ्य, मृदु एवं कानूनसम्मत व्यवहार करने की बात कही.

उन्नाव में पुलिस पाठशाला का आयोजन.

सेवक की भावना से काम करें

एसपी ने पुलिसकर्मियों को अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया. इन सब बातों को विस्तृत रूप से समझाने के लिए पुलिस अधीक्षक ने पावर प्वाइंट का सहयोग लिया. इस पाठशाला में पुलिस अधीक्षक ने पुलिस को शासक नहीं सेवक की भावना से काम करने की हिदायत दी. वहीं विषम परिस्थितियों में संयम और सदाचार बरतने का निर्देश दिया. उनका मानना है कि ऐसा आचरण करने से नागरिकों का पुलिस को सहयोग मिलता है. वहीं उन्होंने जेंडर सेंसटिविटी के संदर्भ में बरती जाने वाली एहतियातों पर भी प्रकाश डाला.

कार्यक्रम में उन्होंने प्रत्येक रविवार को समस्त थानों को 'ग्राम जन चौपाल' का आयोजन करने के निर्देश दिए. साथ ही सवेरा योजनांतर्गत पंजीकरण और 'एम पासपोर्ट एप' के प्रयोग को सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

उन्नाव: जिले के निराला प्रेक्षागृह में 'पुलिस की पाठशाला' का आयोजन किया गया. इस पाठशाला में पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने समस्त थानाध्यक्षों, चौकी प्रभारियों, उपनिरीक्षकों सहित लगभग 500 पुलिसकर्मियों को संबोधित कर अपने भीतर 'सेवा भाव' जगाने की अपील की. उन्होंने पुलिसकर्मियों से नागरिकों के साथ शिष्ट, सभ्य, मृदु एवं कानूनसम्मत व्यवहार करने की बात कही.

उन्नाव में पुलिस पाठशाला का आयोजन.

सेवक की भावना से काम करें

एसपी ने पुलिसकर्मियों को अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया. इन सब बातों को विस्तृत रूप से समझाने के लिए पुलिस अधीक्षक ने पावर प्वाइंट का सहयोग लिया. इस पाठशाला में पुलिस अधीक्षक ने पुलिस को शासक नहीं सेवक की भावना से काम करने की हिदायत दी. वहीं विषम परिस्थितियों में संयम और सदाचार बरतने का निर्देश दिया. उनका मानना है कि ऐसा आचरण करने से नागरिकों का पुलिस को सहयोग मिलता है. वहीं उन्होंने जेंडर सेंसटिविटी के संदर्भ में बरती जाने वाली एहतियातों पर भी प्रकाश डाला.

कार्यक्रम में उन्होंने प्रत्येक रविवार को समस्त थानों को 'ग्राम जन चौपाल' का आयोजन करने के निर्देश दिए. साथ ही सवेरा योजनांतर्गत पंजीकरण और 'एम पासपोर्ट एप' के प्रयोग को सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

Intro:आज उन्नाव के निराला प्रेक्षागृह में 'पुलिस की पाठशाला' का आयोजन किया गया।इस पाठशाला में पुलिस अधीक्षक उन्नाव विक्रांत वीर के द्वारा समस्त थानाध्यक्षों,चौकी प्रभारियों,उपनिरीक्षकों सहित लगभग 500 पुलिसकर्मियों को संबोधित कर अपने भीतर 'सेवा भाव' जगाने की अपील की गई।वहीं उन्होंने अपने वक़्तव्य में सभी पुलिस जनों से नागरिकों के साथ शिष्ट,सभ्य,मृदु एवं कानूनसम्मत व्यवहार करने की बात कही गई।पुलिसकर्मियों को अपनी दैनन्दिन कार्यवाहियों में, यथा थाने पर,सड़क यातायात के दौरान,पिकेट/गश्त/पैदल भ्रमण ,मेला उत्सव या फिर गिरफ्तारी अथवा तलाशी आदि विभिन्न अवसरों पर, क्या करना चाहिए? व क्या नहीं करना चाहिए? आदि को विस्तृत रूप से समझाने के लिए पुलिस अधीक्षक के द्वारा 'पॉवर पॉइंट प्रोजेक्टर' का सहयोग लिया गया।


Body:आपको बता दूं उन्नाव पुलिस अधीक्षक के द्वारा आयोजित पुलिस की पाठशाला में पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने अपने व्याख्यान में पुलिस के "शासक नही वरन सेवक" होने की बात हमेशा दिल दिमाग में बैठाकर रखने की हिदायत दी गई।परिस्थितियों के विपरीत होने की दशा में भी संयम और सदाचार का दामन थामे रखने से न सिर्फ नागरिकों का सहयोग मिलता है अपितु कृतकार्यों के लिए स्वीकार्यता भी प्राप्त होती है।जेंडर सेंसटिविटी के संदर्भ में बरती जाने वाली एहतियातों पर भी प्रकाश डाला गया।पुलिस सेवाओं की गुणवत्ता को बनाये रखने तथा उन्नयन के निरंतर प्रयास की आवश्यकता पर बल दिया गया।'पुलिस के लिए आचार संहिता' के 13 बिंदुओं का पाठन करवाया गया। व्याख्यान में उल्लिखित बिन्दुओं का पालन करवानें हेतु सभागार में उपस्थित समस्त पुलिस जनों से शपथ पंजिका पर हस्ताक्षर भी करवाये गये ।



Conclusion:वहीं कार्यक्रम की समाप्ति पर उन्नाव पुलिस अधीक्षक ने प्रत्येक रविवार को समस्त थानों द्वारा 'ग्राम जन चौपाल' के आयोजन तथा सवेरा योजनांतर्गत पंजीकरण व 'एम पासपोर्ट ऐप' के प्रयोग को सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

वही ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत में पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने बताया कि आज का व्यख्यान पूर्व पुलिस महानिदेशक सुलखान सिंह द्वारा पुलिस विज्ञान पर दिए वक्तव्यों के सारांश पर आधारित था।जिसे एक बुकलेट में संग्रहित कर समस्त आगन्तुकों में वितरित करवाया गया है।

बाइट:--विक्रांत वीर पुलिस अधीक्षक उन्नाव।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.