उन्नाव: जिले के कलेक्ट्रेट परिसर में उस समय हड़कंप मच गया, जब माखी थाना क्षेत्र की रहने वाली दुष्कर्म पीड़िता और उसकी मां ने जिलाधिकारी के कार्यालय में आकर आत्मदाह का प्रयास किया. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए दुष्कर्म पीड़िता और उसकी मां को आत्मदाह से बचाया.
इसे भी पढ़ें- मनचले की हरकतों से परेशान 12वीं की छात्रा ने छोड़ा स्कूल
असलहे के दम पर पीड़िता से दुष्कर्म
आपको बताते चलें कि उन्नाव के माखी थाना क्षेत्र में रहने वाली एक युवती को गांव के ही तीन लोगों ने असलहे की नोक पर अपहरण कर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया था. पीड़िता ने माखी पुलिस को तहरीर देकर तीनों को नामजद कर मुकदमा दर्ज कराया था.
इसे भी पढ़ें- किशोरी के साथ पड़ोसी ने किया जबरन दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार
पीड़िता को नहीं मिला न्याय
करीब एक महीना बीत जाने के बाद भी जब पीड़िता को न्याय नहीं मिला तो पीड़ित परिवार ने गुरुवार को जिलाधिकारी कार्यालय में आत्मदाह का प्रयास किया. पीड़ित परिवार का कहना है कि पुलिस में तहरीर देने के बाद भी दोषी खुलेआम घूम रहे हैं.
आरोपी हमारे परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहे है और जब हम पुलिस के पास जाते हैं तो पुलिस भी हमें परेशान करती है.
- पीड़िता की मां