उन्नाव: जिले की चांदमारी स्थित पुलिस विभाग की 24 बीघा भूमि पर नगर पालिका ने कब्जा कर इसे 30 साल से कूड़ा डंपिंग ग्राउंड बना रखा था. एडिशनल एसपी ने फायरिंग रेंज की जमीन पर पौध रोपण करने का निर्णय लिया है. इसके बाद यहां हजारों की संख्या में पौधों को लगाया जाना है. इस काम के लिए खुद एडिशनल एसपी शशि शेखर सिंह सामने आए हैं. उन्होंने चांदमारी की जमीन पर पौधरोपण किया.
अब तक वे 22 सौ पौधे लगा चुके हैं. एडिशनल एसपी की इस पहल से लोगों को राहत मिल रही है. स्थानिय लोगों को यहां डंप कर जलाये गए कूड़े से लोगों को सांस लेने में तकलीफ होती थी. लेकिन, अब यहां पर पौधरोपण होने से लोग स्वस्थ्य हवा ले पायेंगे. वहीं, एडिशनल एसपी शशि शेखर सिंह ने बताया कि यहां पांच हजार पौधे रोपे जाने का लक्ष्य है.
बता दें कि, उन्नाव शहर से कुछ दूरी पर उन्नाव-हरदोई बाईपास के पास चांदमारी में पुलिस विभाग की जमीन है. जमीन खाली होने के चलते हजारों टन का कूड़ा यहां फेंका जाता था. अब पुलिस विभाग की पहल से कूड़े की बदबू से लोगों को सांस लेने में राहत मिलेगी. साथ ही पौधरोपण होने से जनता को स्वस्थ हवा भी मिलेगी.
इसे भी पढ़े-शहर की तर्ज पर प्रतापगढ़ 58 गांव में होगा कूड़ा प्रबंधन, जल्द जारी होगा बजट
चांदमारी की भूमि पर फायरिंग रेंज है. पहले यहां पुलिस कर्मियों और रिक्रूट्स को फायरिंग का प्रशिक्षण दिया जाता था. लेकिन जब से फतेहपुर चौरासी के काली मिट्टी में पुलिस प्रशिक्षण केंद्र खुला है, तब से इसका प्रयोग बंद हो गया. खाली जमीन पर नगर पालिका ने सड़क किनारे कूड़ा फेंकना शुरू किया. इसके बाद इसे कूड़ा डंपिंग स्थल बना लिया गया. लेकिन अब पुलिस की पहल से जनता को इसका बड़ा लाभ मिलेगा.
एडिशनल एसपी शशि शेखर सिंह ने बताया कि चांदमारी की जो जमीन थी, वह बहुत सालों से उपयोग में नही थी. सरकार की मंशा के अनुसार हम लोगों ने उस जमीन पर पौध रोपण करना शुरू किया है. अब तक 22 सौ पौधे लगाए जा चुके हैं. पौधरोपण में जनता से काफी सहयोग मिल रहा है. हमारा लक्ष्य 5000 पौधों को लगाने का है. हमें जापानी पद्धति से पौधे लगाने के बारे में पता चला है. हम इसका उपयोग कर इस जमीन पर ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाएंगे.
ऐसी ही जरुरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत